Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नर्सिंग अधिकारियों ने स्थगित किया आंदोलन, स्वास्थ्य मंत्री और डीजी हेल्थ से बात के बाद लिया निर्णय

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Thu, 25 Nov 2021 01:40 PM (IST)

    उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की बुधवार शाम स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत व स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा से वार्ता हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि नर्सिंग अधिकारियों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए।

    Hero Image
    नर्सिंग अधिकारियों ने स्थगित किया आंदोलन। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, देहरादून। नर्सिंग अधिकारियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की बुधवार शाम स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत व स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा से वार्ता हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि नर्सिंग अधिकारियों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए। नर्सिंग अधिकारियों ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर गेट मीटिंग और इसके बाद राज्य स्तर पर आंदोलन का एलान किया था। वहीं, दिसंबर प्रथम सप्ताह से पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी उन्होंने दी थी। उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला ने कहा कि नर्सिंग अधिकारियों के वेतन विसंगति के प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि जहां एक ओर तमाम सरकारी विभाग राजपत्रित अवकाश, प्रतिबंधित अवकाश और अन्य सरकारी अवकाश की सुविधा लेते हैं, वहीं नर्सें सातों दिन 24 घंटे ड्यूटी करती हैं। उनके लिए कोई अवकाश नहीं है। ऐसे में उनके लिए भी केंद्र की भांति डे-आफ का शासनादेश लागू किया जाए। उन्होंने तत्काल नर्सिंग भर्ती शुरू करने की मांग की, जिससे रिक्त पदों को जल्द भरा जा सके और नर्सों पर काम का बोझ कम हो।

    इसके अलावा उन्होंने उपनिदेशक, संयुक्त निदेशक, अपर निदेशक नर्सिंग के पदों पर तत्काल पदोन्नति और 2005 के नर्सिंग अधिकारियों की पदोन्नति एक सप्ताह के भीतर करने की मांग भी की। जखमोला ने पीपीपी मोड पर गए अस्पतालों के पदों पर भी पदोन्नति की भी मांग की है।

    विवाह सम्मेलन के लिए 30 तक करें आवेदन

    अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति ने विवाह परिचय सम्मेलन में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अब इच्छुक व्यक्ति 30 नंवबर तक आवेदन कर सकते हैं। विवाह परिचय सम्मेलन दो जनवरी को आयोजित होगा। समिति का यह पांचवां वार्षिक कार्यक्रम और पहला विवाह परिचय सम्मेलन है।

    यह भी पढ़ें- ऊर्जा कार्मिकों को मांगों पर कार्रवाई की आस, कहा अनदेखा किया तो दोबारा किया जाएगा आंदोलन