Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले, उत्तराखंड में स्थापित करेंगे महिला विश्वविद्यालय

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 08:05 AM (IST)

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा के बाद बेहतर शिक्षा दिलाई जाएगी। इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। छात्राओं को शिक्षा में नए अवसर देने को महिला विश्वविद्यालय की स्थापना की संभावनाएं खंगाली जा रही हैं।

    Hero Image
    सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले, उत्तराखंड में स्थापित करेंगे महिला विश्वविद्यालय।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा के बाद बेहतर शिक्षा दिलाई जाएगी। इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। छात्राओं को शिक्षा में नए अवसर देने को महिला विश्वविद्यालय की स्थापना की संभावनाएं खंगाली जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने आवास स्थित कैंप कार्यालय से 'जब सीएम हो साथ तो बन जाए बात' कार्यक्रम के तहत ऊधमसिंह नगर जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं से वर्चुअली संवाद किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाना चाहिए। युवाशक्ति देश की ताकत है। समय का बेहतर सदुपयोग कर युवा जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। बीता समय लौटकर नहीं आता। इसलिए समय के साथ चलकर उसकी उपयोगिता को समझना जरूरी है।

    संकल्प के बारे में सोचें युवा

    उन्होंने कहा कि युवाओं को संकल्प के बारे में सोचना है। संकल्प में विकल्प की सोच लाने पर सफलता की राह कठिन हो जाती है। पूर्व राष्ट्रपति डा एपीजे अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि साधारण परिवार में जन्मे इन महानुभावों ने देश व दुनिया को नई दिशा देने का कार्य किया है। युवाओं को अपने अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए। छात्र स्वयं का आकलन करें।

    प्रतियोगी परीक्षा को 50 हजार रुपये की मदद

    मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के युवाओं का भविष्य बेहतर हो, उन्हें अनुकूल अवसर मिलें, इसके लिए कारगर प्रयास किए जाएंगे। प्रतियोगी परीक्षा में अधिकतम आयु पूरी करने वालों को एक वर्ष की छूट देने की व्यवस्था की गई है। लोक सेवा आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, एनडीए, सीडीएस प्रतियोगिता की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले युवाओं को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार की राशि देने का निर्णय किया गया।

    हल्द्वानी में सैनिकों के आश्रितों के लिए बनेगा छात्रावास

    हल्द्वानी में सैनिकों के आश्रितों के लिए छात्रावास की स्थापना की जाएगी। शीघ्र की 24 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 30 अगस्त तक आवेदक युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने की योजना तैयार कर जिलाधिकारियों के माध्यम से एक ही स्थान पर कार्यक्रम के माध्यम से ऋण वितरण की कार्यवाही की जाएगी।

    खेल नीति तैयार करेंगे

    मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए प्रदेश की खेल नीति तैयार की जाएगी। खेलों के लिए अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वंदना कटारिया ने महिला हाकी में प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता पर 25 लाख का पुरस्कार दिया गया है। मुख्यमंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि जिस क्षेत्र में भी कार्यरत रहें, अपने परिवेश, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर जन भावनाओं से जुड़कर समाज का बेटा बनने का प्रयास करें।

    शिक्षा मंत्री भी वर्चुअली जुड़े

    इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने भी वर्चुअली प्रतिभाग किया और छात्रों से वार्ता भी की। मुख्यमंत्री से इंटर की छात्रा सौम्या शर्मा, विपिन कांडपाल, हिमांशु बिष्ट, यश अग्रवाल, अंजली रानी, नवजोत, अंजू, सलोनी बोरा, वंश अग्रवाल, पार्थ अग्रवाल अरुणा नाथ ने संवाद किया। कार्यक्रम में भाजपा के संगठन महामंत्री अजेय, भाजयुमो प्रभारी कुलदीप, अध्यक्ष कुंदन सिंह लटवाल, अमित नारंग उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड बोर्ड की 2022 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा फार्म जमा करने और फीस जमा करने की तिथि बदली