Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड बोर्ड की 2022 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा फार्म जमा करने और फीस जमा करने की तिथि बदली

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 09 Aug 2021 11:45 PM (IST)

    उत्तराखंड बोर्ड की 2022 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा फार्म जमा करने व फीस जमा करने की तिथि बदली गई है। कोरोना की वजह से यह निर्णय लिया गया है। इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। अब 15 सितंबर तक स्कूलों में फीस के साथ फार्म जमा होंगे।

    Hero Image
    उत्तराखंड बोर्ड की 2022 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा फार्म जमा करने व फीस जमा करने की तिथि बदली।

    राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून। सरकार ने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के रेगुलर और प्राइवेट छात्र-छात्राओं को राहत दी है। कोरोना संकट काल और देरी से स्कूल खोलने की वजह से परीक्षा आवेदन फार्म भरने को लेकर उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। निर्धारित शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं के रेगुलर छात्र-छात्राओं के लिए शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय थी। वहीं इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए प्राइवेट छात्र-छात्राओं के फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित है। परीक्षा फार्म जमा करने के लिए पहले से तय कार्यक्रम में अब बदलाव किया गया है। शिक्षा सचिव राधिका झा ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक और बोर्ड सभापति को इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किए।

    शासन ने आदेश में 10वीं व 12वीं के सभी रेगुलर व प्राइवेट छात्र-छात्राओं के लिए शुल्क सहित परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर नियत की है। विलंब शुल्क के साथ प्राइवेट छात्र-छात्राएं 20 सितंबर तक परीक्षा फार्म जमा करा सकेंगे। स्कूलों से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 25 सितंबर तक परीक्षा फार्म भेजे जाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथ 27 सितंबर है। मुख्य शिक्षा अधिकारी इन परीक्षा फार्म को 30 सितंबर तक बोर्ड के रामनगर कार्यालय में भिजवाएंगे। शिक्षा सचिव ने बताया कि यह व्यवस्था सिर्फ 2022 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए की गई है।

    ----------------------- 

    वार्ड 18 व 32 में लगाया जाए टीकाकरण शिविर

    कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने बल्लपुर स्थित वार्ड 18 व 32 में टीकाकरण शिविर लगवाने की मांग की है। सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीप वोहरा व महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन की अगुआई में कांग्रेस कार्यकर्त्‍ता सीएमओ डा. मनोज उप्रेती से मिले। इस दौरान वोहरा ने कहा कि वार्ड 18 व वार्ड 32 में पहले टीकाकरण शिविर लगाया जा रहा था, लेकिन एक काबीना मंत्री के कहने पर शिविर यहां से शिफ्ट कर दिया गया। यह क्षेत्र की जनता के साथ छलावा है। जिसका कांग्रेस विरोध करती है। उन्होंने कहा कि यदि यहां शीघ्र ही शिविर नहीं लगाया गया तो सीएमओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस दौरान अर्जुन प्रधान, पार्षद सविता सोनकर, मोहन काला, सुलेमान अली, मुकेश सोनकर, फैजल खान आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें:-CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई की 10वीं का परिणाम घोषित, देहरादून रीजन में 99.23 फीसद छात्र सफ