इंजीनियरिंग कालेजों में पहली काउंसिलिंग के बाद 82 फीसद सीट रिक्त, छात्र-छात्राएं नहीं दिखा रहे रुचि
पढ़ाई के प्रति छात्रों का घटता रुझान कह लीजिए या वीर माधो सिंह भंडारी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की उदासीनता। प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेशभर के राजकीय व निजी इंजीनियरिंग कालेजों में बीटेक की पहले दौर की काउंसिलिंग के बाद 82 फीसद सीट रिक्त रह गई हैं
जागरण संवाददाता, देहरादून। इसे इंजीनियरिंग की पढ़ाई के प्रति छात्रों का घटता रुझान कह लीजिए या वीर माधो सिंह भंडारी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की उदासीनता। प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेशभर के राजकीय व निजी इंजीनियरिंग कालेजों में बीटेक की पहले दौर की काउंसिलिंग के बाद 82 फीसद सीट रिक्त रह गई हैं। पहली काउंसिलिंग में 7603 सीट में से 1357 सीट पर ही छात्र-छात्राओं ने दाखिला लेने में रुचि दिखाई। दूसरी ओर प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों ने अगस्त-सितंबर में ही अपने यहां बीटेक की शत-प्रतिशत सीटों पर दाखिले कर लिए हैं। राज्य का एकमात्र प्रौद्योगिकी विवि काउंसिलिंग का कार्यक्रम अब जारी कर रहा है। ऐसे में निजी कालेज तो छोड़िए नौ सरकारी कालेजों की सीट भरना भी मुश्किल हो गया है।
प्रौद्योगिकी विवि ने बीते 27 सितंबर से संबद्ध शासकीय, निजी, संगठक कालेज व पंतनगर विवि में बीटेक प्रथम वर्ष की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की। विवि के कालेज में बीटेक की 7603 सीटों पर जेईई मेन्स की रैंक व 12वीं प्राप्तांक के आधार पर मेरिट के बाद दाखिले लिए जा रहे हैं। विवि के कुलसचिव आरपी गुप्ता ने बताया कि पहले राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रविवार से काउंसिलिंग का दूसरा चरण शुरू होगा जो 21 अक्टूबर तक चलेगा।
कुलसचिव ने बताया कि इसके बाद भी अगर सीट रिक्त रहती हैं तो तीसरे चरण की काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। जिसके लिए कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1357 छात्रों को राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में सीटें आवंटित कर दी गई हैं। निजी इंजीनियरिंग कालेज को दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के बाद सीट भरने का मौका दिया जा सकता है।
काउंसिलिंग में ऐसे करें प्रतिभाग
दूसरे राउंड की काउंसिलिंग में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं वीर माधो सिंह भंडारी प्रौद्योगिकी विवि की वेबसाइट www.uktexh.ac.in से चालान डाउनलोड करें। इसके बाद बैंक में शुल्क जमा करें। पंजीकरण के लिए सभी कैटेगरी के छात्रों को 2000 रुपये शुल्क देना होगा। इसके बाद काउंसिलिंग वेबसाइट पर लाग इन कर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। पंजीकरण के अगले दिन अभ्यर्थी को आनलाइन काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। छात्र अपनी पसंद के संस्थान व शाखा को चुन सकते हैं। इसके बाद रिक्त सीटों के आधार पर सीट आवंटित की जाएंगी।
यह है काउंसिलिंग का दूसरा चरण
-10 से 13 अक्टूबर तक काउंसलिंग फीस बैंक में जमा होगी व आनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस लाक होगी।
-17 अक्टूबर को च्वाइस के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी
-18 से 21 अक्टूबर तक आवंटित कालेज में प्रवेश लेना होगा।
नौ राजकीय इंजीनियरिंरग कालेज में सीट की संख्या: 2819
-19 निजी इंजीनियरिंग कालेज में सीट की संख्या: 4784
छात्र यहां करें संपर्क
काउंसलिंग के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी को लेकर छात्र विवि के हेल्पलाइन नंबर 8630332869 व 8865004876 पर सुबह दस से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं या emaillcounseling@uktech.ac.in पर भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें- DAV PG College: डीएवी पीजी कालेज ने जारी की तीसरी कटआफ, जानिए कब ले सकते हैं प्रवेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।