DAV PG College: डीएवी पीजी कालेज ने जारी की तीसरी कटआफ, जानिए कब ले सकते हैं प्रवेश
स्नातक प्रथम वर्ष बीए बीएससी व बीकाम की तीसरी कटआफ लिस्ट कालेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर जारी की गई। कालेज के मीडिया प्रभारी डा. हरिओम शंकर ने बताया कि तीसरी लिस्ट में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं शनिवार और रविवार को आनलाइन प्रवेश ले सकते हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। डीएवी पीजी कालेज में स्नातक प्रथम वर्ष बीए, बीएससी व बीकाम की तीसरी कटआफ लिस्ट कालेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर शुक्रवार को जारी की गई। कालेज के मीडिया प्रभारी डा. हरिओम शंकर ने बताया कि तीसरी लिस्ट में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं शनिवार और रविवार को आनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। निर्धारित दाखिला फीस भी आनलाइन ही जमा की जाएगी। रविवार को दिनभर कालेज का दाखिला पोर्टल खुला रहेगा।
यह रही स्नातक का कटआफ
बीए प्रथम वर्ष
सामान्य: 71.60 फीसद
ओबीसी: 68.40 फीसद
एससी : 62.40 फीसद
एसटी: 71.40 फीसद
बीएससी प्रथम (पीसीएम)
सामान्य: 79.80 फीसद
ओबीसी : 78.60 फीसद
एससी : 66.00 फीसद
एसटी: 76.60 फीसद
बीएससी प्रथम (पीएमएस)
सामान्य: 72.60
ओबीसी: सीट नहीं
एससी: सीट नहीं
एसटी: सीट नहीं
बीएससी प्रथम (सीबीजेड)
सामान्य : 74.20, फीसद
ओबीसी: 72.80 फीसद
एससी: 64.20 फीसद
एसटी: 71.00 फीसद
बीकाम प्रथम वर्ष
सामान्य: 74.20 फीसद
ओबीसी: 61.00 फीसद
एससी: 44.20 फीसद
एसटी: 55.00 फीसद
सेमेस्टर परीक्षा परिणाम घोषित न होने पर आक्रोश
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक स्नातक और स्नातकोत्तर के कई सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं। इससे छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) की डीबीएस कालेज इकाई अध्यक्ष अरुण टम्टा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने कुलपति को संबोधित ज्ञापन प्राचार्य डा. वीसी पांडे को सौंपा। उन्होंने कहा कि अभी तक बीए, बीएससी, एमएम, एमएससी के विभिन्न सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। जिससे सैंकड़ों छात्र-छात्राएं आगे की कक्षाओं में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं। छात्रों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इससे वह आगे की कक्षाओं की ठीक ढंग से तैयारी भी नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- JEE Advance ने इस साल भी छात्रों को चौंकाया, सरप्राइज फैक्टर रखा बरकरार, जानें- अभ्यर्थियों ने क्या कहा
बीएससी पंचम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से सभी छात्र-छात्राएं बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन से भी वंचित रह गए हैं। गढ़वाल विवि ने बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दस अक्टूबर निर्धारित की है। मौके पर ही कालेज के प्राचार्य ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल को छात्रों का ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर छात्र नेता मनोज राम कोठियाल, तुषार मर्तोलिया, सतीश, कैलाश, अजय शाह, कृष्णा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।