Move to Jagran APP

Uttarakhand Lockdown: पुलिस की सख्ती के बाद भी हो रहा लॉकडाउन का उल्लंघन, सात वाहन सीज; 62 के कटे चालान

पुलिस की सख्ती के बाद भी लॉकडाउन का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है। रविवार को पुलिस ने ऐसे सात वाहनों को सीज किया जबकि 62 के चालान भी काटे।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Mon, 06 Apr 2020 05:13 PM (IST)Updated: Mon, 06 Apr 2020 05:13 PM (IST)
Uttarakhand Lockdown: पुलिस की सख्ती के बाद भी हो रहा लॉकडाउन का उल्लंघन, सात वाहन सीज; 62 के कटे चालान
Uttarakhand Lockdown: पुलिस की सख्ती के बाद भी हो रहा लॉकडाउन का उल्लंघन, सात वाहन सीज; 62 के कटे चालान

विकासनगर(देहरादून), जेएनएन। पछवादून में पुलिस की सख्ती के बाद भी लॉकडाउन का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है। रविवार को भी कई वाहन गैरजरूरी तौर पर सड़कों पर घूमते नजर आए। पुलिस ने ऐसे सात वाहनों को सीज किया जबकि 62 के चालान भी काटे। हालांकि, इस दौरान कई स्थानों पर सन्नाटा भी पसरा रहा। इसके अलावा पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप पर भ्रामक वीडियो डालकर माहौल खराब करने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार किया।

loksabha election banner

पुलिस क्षेत्रधिकारी भूपेंद्र धोनी ने बताया कि विकासनगर कोतवाली पुलिस ने डाकपत्थर, बाजार, हरबर्टपुर और कुल्हाल चौकी क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान 51 वाहनों के चालान काटे और एक वाहन सीज किया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान साढे 22 हजार रुपये संयोजन शुल्क भी वसूल किया। चालान के दौरान कई वाहन चालकों ने माफी मांगकर चालान से अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। उधर, कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को जारी लॉकडाउन के दौरान थानाध्यक्ष एएसपी विशाखा अशोक ने चालान की कार्रवाई करायी। थाना सहसपुर क्षेत्र में छह वाहन सीज किए गए और 11 वाहनों के चालान काटे गए। 

पुलिस ने तीन हजार रुपये संयोजन शुल्क वसूल किया। सभी के खिलाफ लॉकडाउन और एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, व्हाट्सएप ग्रुप पर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर भ्रम फैलाने के आरोप में पुलिस ने थाना सहसपुर क्षेत्र स्थित शेरपुर के युवक नौशाद को गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस क्षेत्रधिकारी भूपेंद्र धोनी के अनुसार लॉकडाउन उल्लंघन करने पर बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई जारी रहेगी।

अफवाह फैलाने वालों की एसडीएम से शिकायत

पछवादून ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष और ग्राम प्रधान केदारावाला तबस्सुम इमरान ने उपजिलाधिकारी विकासनगर को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत केदारावाला के बारे में गलत अफवाहें फैलाने की शिकायत की है। नगर पालिका हरबर्टपुर ने नगर में मौजूद बाहरी लोगों की जानकारी जुटाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया है। नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि नगर को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने नगरवासियों से भी यह अपील की है कि इस कवायद का वे पूरी जिम्मेदारी के साथ सहयोग करें, जिससे संक्रमण को लेकर किसी प्रकार की समस्या खड़ी न हो सके। 

छुरा लेकर घूमते शातिर को दबोचा

लॉकडाउन का उल्लंघन कर घूम रहे स्कूटी सवार को अवैध छुरे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित शातिर किस्म का है, जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के चार मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम व लॉकडाउन उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपित को सोमवार को न्यायालय में पेश करेगी।

 यह भी पढ़ें: Haridwar Lockdown: भीड़ हटाने को लेकर बवाल, भीम आर्मी नेता सहित दस पर मुकदमा

थानाध्यक्ष कालसी दीपक धारीवाल ने बताया कि रविवार को पुलिस ब्लाक रोड कालसी गश्त कर रही थी। इसी दौरान शातिर को गिरफ्तार किया गया। आरोपित के वाहन को भी सीज किया गया है। पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान खेमचंद उर्फ खिल्लू निवासी दुवेरा खादर कालसी के रूप में बताई। आरोपित पर चार मुकदमे वर्ष 2016 से 19 तक दर्ज हैं। थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते पुलिस पूरी तर मुस्तैद है।

यह भी पढ़ें: Roorkee Lockdown: लॉकडाउन के उल्लंघन में 38 गिरफ्तार, राशन लेने पहुंचे श्रमिकों को किया पुलिस के हवाले


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.