Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Lockdown के दौरान जरूरतमंदों की मदद को मुस्तैदी से जुटी भाजपा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 31 Mar 2020 05:59 PM (IST)

    कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण को चल रही सरकार की मुहिम में भाजपा भी मुस्तैदी से जुटी है।

    Uttarakhand Lockdown के दौरान जरूरतमंदों की मदद को मुस्तैदी से जुटी भाजपा

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण को चल रही सरकार की मुहिम में भाजपा भी मुस्तैदी से जुटी है। पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व भी इस सिलसिले में निरंतर दिशा-निर्देश दे रहा है। सोमवार को प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने प्रदेश महामंत्रियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग की। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना के मद्देनजर घोषित लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद को भाजपा कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ जुटें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संकट से निबटने की मुहिम में भाजपा कार्यकर्ता भी जुटे हैं। इस कड़ी में पार्टी की सभी 252 मंडल इकाइयों में 15-15स्वयंसेवकों की टीम गठित की गई है, जो जरूरत पड़ने पर शासन-प्रशासन को सहयोग को तत्पर रहेंगी। मोदी रसोई और मोदी टिफिन से जरूरतमंदों को भोजन वितरण शुरू किया गया है। सभी जिलों में सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। साथ ही बूथ स्तर पर दो-दो कार्यकर्ताओं की टीम भी गठित की गई हैं, जो आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंदों की मदद को तत्पर रहेंगे।

    इन तैयारियों की एक दिन पहले रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत अन्य नेताओं से बातचीत कर समीक्षा की थी।भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय के अनुसार सोमवार को प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार व राजू भंडारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों की समीक्षा की।

    अस्पताल कर्मियों ने किया रक्तदान, अब आपकी बारी

    कोरोना संकट के कारण देशभर में लॉकडाउन है। ऐसे में रक्तदान भी ठप पड़ गया है। समय-समय पर आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर स्थगित हैं। खून की कमी होने लगी है। ऐसे में दून अस्पताल में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों ने सोमवार को अस्पताल के ब्लड बैंक में सामूहिक रूप से रक्तदान किया।कर्मचारियों का कहना था सिजेरियन प्रसव, थैलेसीमिया पीड़ित समेत अन्य जरूरतमंद के लिए लोगों को रक्तदान करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: गांव आए हैं तो खेलें नहीं, एकांत में बिताएं समय: त्रिवेंद्र सिंह रावत

    कोई भी रक्तदान करना चाहता है तो वह अस्पताल के ब्लड बैंक में फोन करके बता सकता है। इच्छुक व्यक्ति 1352719809, 7818828263, 9456329200 पर फोन कर सकता है। उनका पास बना दिया जाएगा, जिससे उन्हें अस्पताल पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी। रक्तदान करने वालों में शैलेश राणा, गोविंद, आशीष, हिमानी, अरुण शामिल थे। 

    यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर अब जिलों का दौरा करेंगे प्रभारी मंत्री

    comedy show banner
    comedy show banner