Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड के लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा ने संभाली असम राइफल्स की कमान, बनें ऐसा करने वाले दूसरे उत्‍तराखंडी

    Updated: Fri, 02 Aug 2024 08:37 AM (IST)

    Lieutenant General Vikas Lakheda भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा असम राइफल्स के नए महानिदेशक बने हैं। 55 वर्षीय ले. जनरल लखेड़ा मूलरूप से टिहरी गढ़वाल के खास पट्टी के जखंड गांव के निवासी हैं। पूर्व ले. जनरल टीपीएस रावत के बाद वह दूसरे उत्तराखंडी हैं जिन्हें असम राइफल्स की कमान मिली है। वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के वसंत विहार में रहता है।

    Hero Image
    Lieutenant General Vikas Lakheda: लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Lieutenant General Vikas Lakheda: भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा असम राइफल्स के नए महानिदेशक बने हैं। उन्होंने गुरुवार को असम राइफल्स के शिलांग स्थित मुख्यालय में पदभार संभाला। इससे पहले असम राइफल्स की सैन्य टुकड़ी ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व ले. जनरल टीपीएस रावत के बाद वह दूसरे उत्तराखंडी हैं जिन्हें असम राइफल्स की कमान मिली है। 55 वर्षीय ले. जनरल लखेड़ा मूलरूप से टिहरी गढ़वाल के खास पट्टी के जखंड गांव के निवासी हैं। वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के वसंत विहार में रहता है। बतौर जेंटलमैन कैडेट भारतीय सैन्य अकादमी ज्वाइन करने से पहले उन्होंने डीएवी पीजी कालेज से स्नातक किया था।

    यह भी पढ़ें- Gaya News: ओटीए गया से भारतीय सेना व असम राइफल्स को मिले 118 जांबाज अधिकारी, देश की सेवा में रहेंगे तत्पर

    फोर सिक्ख लाई रेजीमेंट में कमीशन हुए थे

    सैन्य अकादमी से प्री-मिलिट्री ट्रेनिंग पूरी कर वह नौ जून 1990 को पास आउट होकर फोर सिक्ख लाई रेजीमेंट में कमीशन हुए थे। वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कालेज वेलिंगटन से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। साथ ही उच्च रक्षा प्रबंधन पाठ्यक्रम के पूर्व छात्र भी वह रहे हैं। उन्होंने दि रायल कालेज आफ डिफेंस स्टडीज लंदन से एनडीसी का कोर्स किया था।

    उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला में डिविजनल आफिसर और सामरिक प्रशिक्षण अधिकारी, जीओसी-इन-सी के सैन्य सलाहकार, मुख्यालय पूर्वी कमांड, स्टाफ आफिसर और सेना प्रमुख के उप सैन्य सलाहकार के रूप में भी कार्य किया है। आतंक प्रभावित जम्मू-कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर में असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर आदि जगह सैन्य सेवा करने का अनुभव उनके पास है।

    असम राइफल्स की कमान संभालने से पहले वह अभी तक रक्षा मंत्रालय में एडीजी एमओ व एडीजीएमओ पद पर तैनात थे। विशिष्ट सैन्य सेवा के लिए उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, चीफ आफ आर्मी स्टाफ कमोडेशन कार्ड व जीओसी इन सी कमोडेशन कार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। ले. जनरल लखेड़ा की पत्नी विभा लखेड़ा शिक्षिका व सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उनके दो बेटे अर्जुन लखेड़ा व कृष्णा लखेड़ा हैं।

    इधर, सेना के रिटायर कर्नल अजय कोठियाल ने ले. जनरल लखेड़ा को असम राइफल्स की कमान संभालने पर बधाई दी है। बता दें, कि कर्नल कोठियाल व ले. जनरल लखेड़ा बचपन के दोस्त हैं। दोनों की पढ़ाई भी साथ हुई और परिवार भी हमेशा साथ-साथ रहे।

    यह भी पढ़ें- Manipur News: असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, थौबल जिले में चलाया संयुक्त अभियान; भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

    comedy show banner
    comedy show banner