Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manipur News: असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, थौबल जिले में चलाया संयुक्त अभियान; भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 24 Jun 2024 11:00 AM (IST)

    Manipur News असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राज्य के थौबल जिले में चलाए गए संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद तथा युद्ध संबंधी सामान बरामद किया गया। आधिकारिक बयान के अनुसार अभियान के दौरान एक 12 बोर सिंगल बैरल गन एक 12 बोर बोल्ट एक्शन राइफल एक 9 एमएम सीएमजी गोला-बारूद और ग्रेनेड बरामद किए गए।

    Hero Image
    मणिपुर के थौबल में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद किया बरामद (फोटो/असम राइफल्स)

    एएनआई, इंफाल (मणिपुर)। असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस द्वारा मणिपुर के थौबल जिले में चलाए गए संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद तथा युद्ध संबंधी सामान बरामद किया गया। असम राइफल्स की ओर से रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक बयान के अनुसार, अभियान के दौरान एक 12 बोर सिंगल बैरल गन, एक 12 बोर बोल्ट एक्शन राइफल, एक 9 एमएम सीएमजी, गोला-बारूद और ग्रेनेड बरामद किए गए। यह अभियान वेथौ रिज क्षेत्र में हथियारों और गोला-बारूद की मौजूदगी के बारे में एक विशेष खुफिया सूचना के बाद शुरू किया गया था।

    असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान 

    असम राइफल्स की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'मणिपुर के थौबल जिले के वेथौ रिज क्षेत्र में हथियारों और गोला-बारूद की मौजूदगी की विशेष खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया और एक 12 बोर सिंगल बैरल बंदूक, एक 12 बोर बोल्ट एक्शन राइफल, एक 9 एमएम सीएमजी, गोला-बारूद, ग्रेनेड और युद्ध संबंधी सामान बरामद किया।'

    बरामद सामान मणिपुर पुलिस को सौंपा

    बयान में कहा गया कि बरामद सामान मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। इससे पहले, मणिपुर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने तेंगनौपाल जिले के लामलोंग गांव के पास शांटोंग से तीन विद्रोहियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में केवाईकेएल ग्रुप के थियाम लुखोई लुवांग (21), केवाईकेएल ग्रुप के कैशम प्रेमचंद सिंह (24) और केसीपी नोयोन ग्रुप के इनाओबी खुंद्राकपम (20) शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से 57 की गई जान, कमल हासन ने पीड़ितों को बताया लापरवाह; मनोरोग केंद्र बनाने की मांग की