Move to Jagran APP

बढ़ती महंगाई को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने देहरादून में किया प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई के खिलाफ उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) कार्यकर्त्‍ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया है कि लगातार बढ़ती महंगाई से आमजन का जीना मुहाल हो रखा है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sat, 20 Feb 2021 11:05 AM (IST)Updated: Sat, 20 Feb 2021 11:05 AM (IST)
बढ़ती महंगाई को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने देहरादून में किया प्रदर्शन
मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते यूकेडी कार्यकर्त्‍ता।

जागरण संवाददाता, देहरादून। बढ़ती महंगाई के खिलाफ उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) कार्यकर्त्‍ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया है कि लगातार बढ़ती महंगाई से आमजन का जीना मुहाल हो रखा है। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतें दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। आश्चर्य की बात यह कि महंगाई पर रोक लगाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

prime article banner

उक्रांद कार्यकर्त्‍ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य में जब भी भाजपा की सरकार बनी है तब-तब महंगाई बढ़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बाद भी देश में पेट्रोल के दाम प्रति लीटर सौ रुपये के करीब पहुंच गए हैं। आजादी के बाद यह पहली मर्तबा है जबकि पेट्रोल व डीजल की कीमतें उच्च स्तर पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। ज्ञापन देने वालों में दल के वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन, जयप्रकाश उपाध्याय, सुनील ध्यानी, प्रमिला रावत आदि शामिल रहे।

कांग्रेसियों ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का किया घेराव

शहर में स्मार्ट पोल लगाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया। शुक्रवार को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्त्‍ता आइटी पार्क स्थित कार्यालय के बाहर पहुंचे। वहां पर प्रदर्शन करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि डीएल रोड एवं अन्य स्थानों पर स्मार्ट पोल जबरन लगाए जा रहे हैं। जहां पोल लगाए जा रहे हैं, वहां पास ही पानी की टंकी है, जिससे करंट लगने का खतरा बना हुआ है। स्मार्ट पोल लगाने के लिए गहरी खोदाई की जा रही है, जो कि पुराने मकानों की नींव के लिए खतरा है। इससे वहां के कुछ मकानों के गिरने का खतरा भी पैदा हो रहा है। इसलिए घनी आबादी वाले क्षेत्रों में इन पोल को न लगाया जाए। 

कहा कि पटेल रोड, पलटन बाजार, ईसी रोड, तेगबहादुर रोड, न्यू रोड के आसपास की गलियां, डिस्पेंसरी रोड, सुभाष रोड आराघर, राजपुर रोड आदि स्थानों व आंतरिक गलियों में खोदाई की गई है, जिससे मार्ग कई जगहों पर धंस गया है। इस दौरान पार्षद देविका रानी,रीता रानी, निखिल कुमार, पूनम, लक्ष्मी, सरस्वती, मंजू सरीन, राजीव, राजेश, सुनीता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-भाजपा में युवा मोर्चा की मंडल कार्यकारिणी को लेकर रार

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.