उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल, 25 आइएएस और 9 पीसीएस के हुए तबादले
उत्तराखंड सरकार ने बड़े पैमाने में आइएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। 25 आइएएस और 9 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
देहरादून, जेएनएन। सरकार के निर्देश पर शासन ने आइएएस व पीसीएस अधिकारियों के पदभार में बड़ा फेरबदल किया है। इसके तहत देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल और चंपावत के जिलाधिकारी बदले गए हैं। देहरादून की जिम्मेदारी आइएएस सी रविंशकर, हरिद्वार की जिम्मेदारी दीपेंद्र चौधरी, टिहरी की जिम्मेदारी वी षणमुगम, नैनीताल की जिम्मेदारी सविन बंसल और चंपावत की जिम्मेदारी सुरेंद्र नारायण पांडेय को सौंपी गई है।
इन्हें मिलाकर शासन ने 25 आइएएस, नौ पीसीएस और सचिवालय सेवा के तीन अधिकारियों के पदभार भी बदले गए हैं। इनमें अपर सचिव डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट को महानिदेशक सूचना का नया पदभार मिलना शामिल है।
प्रदेश में लोकसभा चुनावों के बाद से ही अधिकारियों के पदभार बदले जाने की पूरी संभावनाएं थी। गुरूवार को शासन ने इन पर मुहर लगा दी है। जिलाधिकारी देहरादून एस ए मुरुगेशन को अब प्रभारी सचिव, आपदा प्रबंधन, निदेशक ऑडिट एवं बाह्य सहायतित परियोजनाएं के परियोजना निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार सुमन को अपर सचिव शहरी विकास, सचिवालय प्रशासन तथा निदेशक शहरी विकास का जिम्मा दिया गया है।
जिलाधिकारी टिहरी सोनिका को प्रबंध निदेशक सिडकुल व अपर सचिव पर्यटन, संस्कृति, नागरिक उड्डयन और अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा का जिम्मा सौंपा गया है।
जिलाधिकारी चंपावत रणवीर सिंह को आयुक्त आबकारी व अपर सचिव परिवहन व प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम का जिम्मा दिया गया है। जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत को मेलाधिकारी, हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें: नगर निकायों में 74वें संशोधन पर सरकार की सुस्त रफ्तार, पढ़िए पूरी खबर
यह भी पढ़ें: तीन दिन में 11 घंटे 16 मिनट चला उत्तराखंड विधानसभा का सत्र
यह भी पढ़ें: पुलिस में इन आठ सौ पदों पर बंपर प्रमोशन, युवाओं को मिलेगा भर्ती का मौका
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अनुरोध के आधार पर तबादले की कसरत तेज Dehradun News
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।