Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holidays 2025: उत्‍तराखंड का नए साल का हॉलिडे कैलेंडर जारी, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व ऑफिस

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 02:02 PM (IST)

    Holidays 2025 उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाशों की सूची जारी कर दी है। इस वर्ष कोई नया अवकाश नहीं घोषित किया गया है। इस बार राज्‍य सरकार ने कुल 29 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं। इस बार चार अवकाश रविवार और चार शनिवार को पड़ रहे हैं। बैंक और कोषागार में केवल 23 अवकाश अनुमन्य होंगे।

    Hero Image
    Holidays 2025: सरकार ने जारी की लिस्‍ट। प्रतीकात्‍मक

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। Holidays 2025: शासन ने वर्ष 2025 का सार्वजनिक अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस वर्ष कोई नया अवकाश नहीं घोषित किया गया है। सरकार ने कुल 29 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं।

    बैंक और कोषागार में केवल 23 अवकाश

    यद्यपि, सचिवालय व विधानसभा समेत ऐसे कार्यालय, जहां पांच दिवसीय सप्ताह लागू है, वहां केवल 25 सार्वजनिक अवकाश ही अनुमन्य होंगे। इस बार चार अवकाश रविवार और चार शनिवार को पड़ रहे हैं। बैंक और कोषागार में केवल 23 अवकाश अनुमन्य होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष में तीन अवकाश घोषित कर सकते हैं डीएम

    सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सार्वजनिक अवकाश के लिए जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि जिलाधिकारी स्थानीय महत्व के दिनों में वर्ष में तीन अवकाश घोषित कर सकते हैं। स्थानीय अवकाश पर सचिवालय व विधानसभा खुले रहेंगे।

    सार्वजनिक अवकाशों की सूची

    • गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी
    • महा शिवरात्रि - 26 फरवरी
    • होलिका दहन- 13 मार्च
    • होली - 14 मार्च
    • ईद-उल-फितर - 31 मार्च
    • रामनवमी- 06 अप्रैल
    • महावीर जयंती - 10 अप्रैल
    • डा भीमराव आंबेडकर जन्मदिवस - 14 अप्रैल
    • गुड फ्राइडे - 18 अप्रैल
    • बुद्ध पूर्णिमा - 12 मई
    • ईद उल अजहा- 07 जून
    • मोहर्रम - 06 जुलाई
    • हरेला - 16 जुलाई
    • रक्षा बंधन- 09 अगस्त
    • स्वतंत्रता दिवस - 15 अगस्त
    • जन्माष्टमी- 16 अगस्त सितंबर
    • ईद उल मिलाद- 05 सितंबर
    • महात्मा गांधी जयंती - 02 अक्टूबर
    • दशहरा - 02 अक्टूबर
    • महर्षि वाल्मीकि जन्मदिवस - 07 अक्टूबर
    • दीपावली- 20 अक्टूबर
    • गोवर्धन पूजा - 22 अक्टूबर
    • ईगास-बग्वाल - 01 नवंबर
    • गुरु नानक जयंती - 05 नवंबर
    • क्रिसमस - 25 दिसंबर

    सचिवालय व विधानसभा को छोड़ प्रदेश में इन दिनों रहेगा अवकाश

    • गुरु गोविंद सिंह जन्मदिवस- 06 जनवरी
    • चेटीचंद - 30 मार्च
    • विश्वकर्मा पूजा - 17 सितंबर
    • गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस- 24 नवंबर

    अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन की तैयारियों में जुटा शासन

    12 जनवरी को देहरादून में होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन की तैयारियों में शासन जुट गया है। इसी कड़ी में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को सचिवालय में हुई बैठक में इस संबंध में समीक्षा की।

    उन्हें जानकारी दी गई कि सत्र के दौरान उद्योग, पर्यटन, कौशल विकास, कृषि एवं उद्यान विभाग विभिन्न सत्र आयोजित करेंगे। बताया गया कि सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं, पर्यटन, सेवा क्षेत्र, वेलनेस, विदेश में रोजगार, स्टार्ट अप, मैन्युफैक्चरिंग, औषधीय पादप, सगंध पादप समेत अन्य विषयों पर सत्र होंगे।

    मुख्य सचिव ने सम्मेलन के दौरान राज्य की लोक विरासत को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक सत्र के लिए नोडल अधिकारी नामित करने को कहा। उन्होंने देहरादून जिला प्रशासन, पुलिस समेत अन्य विभागों को भी सम्मेलन के दौरान व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया।