Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में भले ही आप सरकार बनाने की स्थिति में न आए, पर हाथ में रहेगी सत्ता की चाबी- राजेंद्र पाल

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jan 2022 02:12 PM (IST)

    Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022 दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में जनता के बीच है। पार्टी ने उत्तराखंड में रोजगार बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा देने का वायदा किया है।

    Hero Image
    दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम। जागरण

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022 दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में जनता के बीच है। पार्टी ने उत्तराखंड में रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा देने का वायदा किया है। पार्टी को जनादेश मिला तो इन वायदों को पूरी निष्ठा के साथ धरातल पर उतारा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ऋषिकेश में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजे सिंह नेगी के समर्थन में प्रचार के लिए उतरे। इस दौरान पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौतम ने कहा कि उत्तराखंड में अब तक भाजपा व कांग्रेस की सरकारों ने बारी-बारी से जनता के साथ छल किया है। अब तक प्रदेश की जनता के पास इन दोनों दल का कोई विकल्प नहीं था। लिहाजा अब आप एक मजबूत विकल्प के रूप में प्रदेश में उतरी है। आप भले ही उत्तराखंड में सरकार बनाने की स्थिति में न आए मगर, इतना तय है कि सत्ता की चाबी जरूर हाथ में रहेगी।

    उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद छह माह के भीतर एक लाख नौकरी देने, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, गुजारा भत्ता तथा सीनियर सिटीजन के लिए यात्रा सुविधा देने का वायदा किया है। इन सभी वायदों को पूरा किया जाएगा। उत्तराखंड में आप राजनीति करने नहीं, बल्कि राजनीति को बदलने आई है। उत्तराखंड राज्य निर्माण के पीछे प्रदेश की जनता ने जो सपने देखे थे, वह सपने पूरा करेगी।

    टिकट वितरण के बाद पार्टी में उपजे असंतोष को लेकर कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि यह स्थिति सिर्फ आम आदमी पार्टी में नहीं बल्कि सभी दल में है। जो लोग असंतुष्ट हैं, उन्हें मना लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- कभी इस सीट पर था सीपीआइ का वर्चस्व, रियासत के खिलाफ भी खोला था मोर्चा; अब कहीं नहीं आती नजर