Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमडी-एमएस में दाखिले को कर रहे हैं इंतजार तो ये खबर जरूर पढ़ें, शुरू होने जा रही है स्टेट काउंसलिंग

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jan 2022 08:24 AM (IST)

    Neet PG Counseling दाखिले का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। नीट-पीजी की स्टेट काउंसलिंग 18 जनवरी से शुरू होने जा रही है। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि की ओर से इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

    Hero Image
    एमडी-एमएस में दाखिले को कर रहे हैं इंतजार तो ये खबर जरूर पढ़ें।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Neet PG Counseling एमडी-एमएस में दाखिले का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। नीट-पीजी की स्टेट काउंसलिंग 18 जनवरी से शुरू होने जा रही है। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि की ओर से इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। तो चलिए आपको बताते चलें कि पूरा शेड्यूल क्या है... 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रथम चरण की काउंसलिंग में 18 से 22 जनवरी तक अभ्यर्थी आनलाइन पंजीकरण एवं शुल्क भुगतान कर सकेंगे। 24 से 25 जनवरी के बीच वह अपने विकल्प भर सकेंगे। 28 जनवरी को सीट आवंटन होगा। वहीं, प्रथम चरण में आवंटित सीट पर दाखिले दो फरवरी तक होंगे। कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडेय ने बताया कि कोरोना के कारण उपजी स्थिति में काउंसलिंग प्रक्रिया व दिशा-निर्देश के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी गई है।

    नीट-यूजी का भी लिंक खोल दिया गया है, जल्द ही बैठक कर इसके लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा। बता दें, प्रदेश में तीन सरकारी व दो मेडिकल कालेज हैं। इनमें 50 प्रतिशत सीट पर अखिल भारतीय व 50 प्रतिशत सीट पर राज्य कोटा के तहत दाखिले दिए जाते हैं।

    मेडिकल कालेजों में आनलाइन पढ़ाई

    कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में आनलाइन क्लास शुरू कर दी गई हैं। अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए मेडिकल कालेजों में आफलाइन कक्षाओं पर रोक लगा दी गई है। अब केवल आनलाइन क्लास ही होंगी। सभी मेडिकल कालेजों को यह व्यवस्था लागू करने को कहा गया है।

    पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च

    डालनवाला कोतवाली पुलिस की ओर से शुक्रवार को पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों राजेश रावत कालोनी, मोहनी रोड, एमडीडीए कालोनी, संजय कालोनी, बलबीर रोड, करनपुर, डीएल रोड, नाला पानी, सेवक आश्रम रोड, ओल्ड डालनवाला आदि मोहल्लों फ्लैग मार्च निकाला गया।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में आचार संहिता हटने के बाद होंगे 652 शिक्षकों के स्थानांतरण