Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Crime News: उत्‍तराखंड के उधमसिंह नगर और हरिद्वार में फर्जी आइडी पर जारी किए 344 सिम, मुकदमा दर्ज

    By Ankur AgarwalEdited By: Sunil Negi
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 10:31 PM (IST)

    Uttarakhand Crime News उत्‍तराखंड के ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपद में फर्जी आइडी पर तीन सौ से ज्‍यादा सिम जारी करने का मामला सामने आया है। इन दोनों जिलों में फर्जी पहचान पत्र पर 344 सिम जारी कर दिए गए।

    Hero Image
    Uttarakhand Crime News फर्जी पहचान पत्र पर हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में 344 सिम जारी कर दिए गए।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Crime News फर्जी पहचान पत्र पर हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में 344 सिम जारी कर दिए गए। इसका पता तब चला जब केंद्रीय दूरसंचार विभाग की ओर से एसटीएफ और वोडाफोन व आइडिया कंपनी को पत्र मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर थाना पुलिस कर रही दोनों मामलों में जांच

    एसटीएफ की प्राथमिक जांच पर हरिद्वार के मंगलौर और ऊधमसिंहनगर के बाजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। बाजपुर में आठ दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। जबकि, मंगलौर में मुकदमा अज्ञात के खिलाफ है। साइबर थाना पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।

    • एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में 166 और कुमाऊं क्षेत्र में 178 सिम जारी किए गए हैं। पिछले दिनों केंद्रीय दूर संचार विभाग ने एसटीएफ को पत्र लिखा था।

    वोडाफोन-आइडिया से भी जवाब तलब

    एसटीएफ ने जांच की तो पता चला कि यह सारे सिम वोडाफोन-आइडिया कंपनी के हैं। कंपनी के प्रतिनिधियों के माध्यम से जब जांच की गई तो पता चला कि कस्टमर एप्लीकेशन फार्म पर फोटो भी फर्जी लगाए गए हैं। इस संबंध में वोडाफोन-आइडिया से भी जवाब तलब किया गया। पिछले दिनों कंपनी के अधिकारियों की ओर से मंगलौर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

    आईडी किसी की तो फोटो किसी और की लगी

    इसी तरह ऊधमसिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में भी जांच कुई तो पता चला कि यहां से 178 ऐसे सिम जारी किए गए हैं जिन पर फर्जी आईडी लगी है। इसमें आईडी किसी की तो फोटो किसी और का लगा हुआ है। बृहस्पतिवार को बाजपुर थाने में आठ दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    इनके नाम जारी किए गए सिम

    ये सिम मनोज किराना (फिदानगर, केला खेड़ा, ऊधमसिंहनगर), सरना कम्यूनिकेशन (हल्द्वानी रोड, गुरुनानक मार्केट, बाजपुर, ऊधमसिंहनगर), दुर्गा टेलीकॉम(रायपुर, सेमघाट, दिनेशनपुर, ऊधमसिंहनगर), कांबोज किराना स्टोर (बैंतखेड़ी रोड, जोगीपुरा, बाजपुर, ऊधमसिंहनगर), कंबोज मोबाइल (इटव्वा, बाजपुर, ऊधमसिंहनगर), योगल कंप्यूटर एंड गैलरी (बेरिया रोड, बाजपुर, ऊधमसिंहनगर), मोंटू मोबाइल (बेरिया रोड, बाजपुर, ऊधमसिंहनगर) और गोयल कंप्यूटर एंड मोबाइल गैलरी (बेरिया रोड, बाजपुर, ऊधमसिंहनगर) की ओर से जारी किए गए हैं।

    Dehradun Crime News: पुलिस से बचने की तैयारी करके आए थे आरोपित, कमीज के पैटर्न ने पहुंचाया सलाखों के पीछे