Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति विकराल, हर दिन नए मामलों का बन रहा रिकॉर्ड

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 14 Apr 2021 10:20 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति विकराल होती जा रही है। हर दिन नए मामलों का रिकॉर्ड बन रहा है। बुधवार को 1953 लोग संक्रमित मिले। यह लगातार दूसरा दिन है जब प्रदेश में एक साथ 19 सौ से ज्यादा व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

    Hero Image
    Uttarakhand Coronavirus Update: 24 घंटे में सरकारी और निजी लैब से 45 हजार 256 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति विकराल होती जा रही है। अब हर दिन नए मामलों का रिकॉर्ड बन रहा है। बुधवार को 1953 लोग संक्रमित मिले। यह लगातार दूसरा दिन है, जब प्रदेश में एक साथ 19 सौ से ज्यादा व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। देहरादून और हरिद्वार कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। बीते 24 घंटे में 67 फीसद मामले इन्हीं दो जनपदों से आए हैं। राज्य में 13 मरीजों की मौत भी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुजरे 24 घंटे में सरकारी और निजी लैब से 45 हजार 256 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें 43303 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे ज्यादा 796 लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी 525 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं नैनीताल में 205 और ऊधमसिंह नगर में 118 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 92, पौड़ी में 79, टिहरी में 78, चंपावत में 28, चमोली व उत्तरकाशी में आठ-आठ, रुद्रप्रयाग व बागेश्वर में छह-छह और पिथौरागढ़ में चार व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में जिन 13 मरीजों की मौत हुई है, उनमें से सात ने देहरादून के श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में दम तोड़ा। इसके अलावा दून के ही सेना अस्पताल में दो और मैक्स व कैलाश अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

    यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh Mela 2021: मेष संक्रांति स्नान पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्‍था की डुबकी

    एम्स ऋषिकेश और रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हरिद्वार में भी एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। उधर, विभिन्न जनपदों में 483 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में अब तक एक लाख 14 हजार 24 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 99380 ठीक हो गए हैं। वर्तमान में कोरोना के 10 हजार 770 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 2081 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित 1793 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर में उभर रहे नए लक्षण

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें