Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में कोरोना के नए मामलों से दोगुने हुए स्वस्थ, जानिए शुक्रवार की जिलेवार स्थिति

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 21 May 2021 10:08 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर अब कुछ मंद पड़ गई है। पिछले चार दिन से यहां नए मामलों की तुलना में अधिक संख्या में मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 3626 नए मामले आए हैं।

    Hero Image
    Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर अब कुछ मंद पड़ गई है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर अब कुछ मंद पड़ गई है। पिछले चार दिन से यहां नए मामलों की तुलना में अधिक संख्या में मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 3626 नए मामले आए हैं, जबकि दो गुना से ज्यादा 8731 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद रिकवरी दर बढ़कर 75.84 फीसद पर पहुंच गई है। वहीं, सक्रिय मामले भी 63373 रह गए हैं। अभी तक प्रदेश में कोरोना के तीन लाख सात हजार 566 मामले आए हैं। जिनमें दो लाख 33 हजार 266 स्वस्थ हो चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी जिलों में संक्रमण दर अब 20 फीसद से कम 

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 42436 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 38810 की निगेटिव आई है। संक्रमण दर 8.54 फीसद रही है। अच्छी बात यह है कि छह जिलों में संक्रमण दर दस फीसद से नीचे है। यही नहीं ऊधमसिंह नगर में संक्रमण दर पांच फीसद से भी कम रही है। नौ पहाड़ी जिलों की बात करें तो इनमें से आठ जिलों में संक्रमण दर 15 फीसद से कम है। एक वक्त पर यह 20 फीसद से ज्यादा थी। 

    पांच दिन में 40 फीसद मौत 'बैकलॉग' की 

    उत्तराखंड में कोराना से हुई मौत का 'बैकलॉग' निपट नहीं रहा। राज्य में एकाध नहीं बल्कि कई अस्पताल मौत की जानकारी छिपाए रहे। अब शासन ने ऐसे अस्पतालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है तो अस्पताल कई दिन का रिकॉर्ड एक साथ राज्य नियंत्रण कक्ष को भेज रहे हैं। स्थिति यह है कि पिछले कई से दिन मौत के आंकड़ों में यह बैकलॉग भी जुड़ता जा रहा है। इस कारण मरने वालों की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को भी 116 मौत दर्ज की गई हैं। इनमें 46 मौत 19 अप्रैल से 16 मई के बीच की हैं। इनमें 24 मौत सेना अस्पताल रुड़की, 19 बीएचईएल अस्पताल हरिद्वार, दो मौत सीएमआइ अस्पताल और एक हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में हुई है। पिछले पांच दिन में उत्तराखंड में 789 मौत दर्ज की गई हैं, जिनमें 40 फीसद यानी 314 मौत बैकलॉग के तौर पर जोड़ी गई हैं। स्थिति यह है कि राज्य में मरने वालों की संख्या भी अब 5600 पहुंच गई है। यही नहीं कोरोना से मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हुई है। यह अब 1.82 फीसद है। 

    यह भी पढ़ें- देहरादून में आक्सीजन बेड की मारामारी खत्म, कई अस्पतालों में खाली

    शुक्रवार को यह रही स्थिति 

    • जनपद------------------------जांच-------------------------मामले-------------------------संक्रमण दर 
    • अल्मोड़ा------------------------1148------------------------187------------------------16.28
    • बागेश्वर------------------------3263------------------------215------------------------6.58 
    • चमोली------------------------1662------------------------238,------------------------4.32 
    • चंपावत------------------------748------------------------48------------------------6.41 
    • देहरादून------------------------7317------------------------699------------------------9.55 
    • हरिद्वार------------------------8823------------------------535------------------------6.06
    • नैनीताल------------------------3056------------------------555------------------------18.16
    • पौड़ी गढ़वाल------------------------ 1761------------------------177------------------------10.05
    • पिथौरागढ़------------------------1622------------------------178------------------------10.97 
    • रुद्रप्रयाग------------------------1610------------------------193------------------------ 11.98
    • टिहरी गढ़वाल------------------------1485------------------------129------------------------8.68
    • ऊधमसिंह नगर------------------------8800------------------------383------------------------4.35
    • उत्तरकाशी------------------------1141------------------------89------------------------8.46 

    यह भी पढ़ें- एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से तीसरी मौत, अबतक आ चुके हैं 46 केस

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें