Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में घटते-घटते फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 50 लोग मिले संक्रमित
Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 50 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले पांच दिन की तुलना में थोड़े ज्यादा हैं। यही नहीं कई दिन बाद ऐसा हुआ है कि संक्रमितों की संख्या स्वस्थ होने वालों से ज्यादा रही है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में मामूली बढ़ोतरी दिखी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 50 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले पांच दिन की तुलना में थोड़े ज्यादा हैं। यही नहीं कई दिन बाद ऐसा हुआ है कि संक्रमितों की संख्या स्वस्थ होने वालों से ज्यादा रही है। मंगलवार को विभिन्न जिलों में 33 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राहत इस बात की है कि कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, निजी और सरकारी लैब से 21 हजार 386 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 21336 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। नैनीताल में सबसे अधिक नौ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा देहरादून व चंपावत में आठ-आठ, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में सात-सात, अल्मोड़ा में पांच, पौड़ी में दो, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। टिहरी व रुद्रप्रयाग में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है। बता दें कि अब तक प्रदेश में कोरोना के तीन लाख 41 हजार 536 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख 27 हजार 544 (95.90 फीसद) स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 7357 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि 620 सक्रिय मामले हैं।
फंगस के दो नए मामले, दो की मौत
फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के मामलों में निरंतरता बनी हुई है। मंगलवार को प्रदेश में फंगस के दो नए मामले मिले हैं। वहीं इस बीमारी से पीड़ित दो मरीजों की मौत भी हुई है। तीन मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। राज्य में अब तक फंगस के 548 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 119 मरीजों की मौत हो चुकी है और 170 ठीक हुए हैं। देहरादून जनपद में सबसे अधिक पांच सौ के करीब मामले सामने आ चुके हैं।
87 हजार 964 को लगाया टीका
राज्य में टीकाकरण की रफ्तार अब बढऩे लगी है। मंगलवार को प्रदेश में 87 हजार 964 व्यक्तियों को कोरोना से बचाव को टीका लगाया गया। अब तक प्रदेश में 41 लाख 22 हजार 267 व्यक्तियों को पहली, जबकि 12 लाख 36 हजार 463 व्यक्तियों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। जबकि 18-44 आयुवर्ग में 43511 व्यक्तियों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं 17 लाख 85 हजार 828 को अभी एक खुराक लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।