Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में 680 और लोग कोरोना संक्रमित, सक्रिय मरीजों की संख्या फिर से पांच हजार पार
Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। शनिवार को 680 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले पांच दिन में प्रदेश में 2778 लोग में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।अब हर दिन साढ़े पांच सौ लोग संक्रमण की जद में आ रहे हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। शनिवार को 680 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले पांच दिन में प्रदेश में 2778 लोग में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इस लिहाज से अब हर दिन साढ़े पांच सौ लोग संक्रमण की जद में आ रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते प्रसार के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या फिर से पांच हजार से ऊपर पहुंच गई है। इस बीच एक अच्छी बात ये है कि कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से कुल 12725 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 12045 सैंपल निगेटिव आए हैं। देहरादून जिले के लिए खतरे की घंटी है। यहां 307 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नैनीताल में 87, अल्मोड़ा में 50, हरिद्वार में 38, पिथौरागढ़ में 36, पौड़ी गढ़वाल में 33, ऊधमसिंह नगर में 31, चमोली में 27 व बागेश्वर में 25 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा टिहरी गढ़वाल में 15, चंपावत में 14, रुद्रप्रयाग में नौ व उत्तरकाशी में आठ नए मामले आए हैं। अब तक प्रदेश में 77573 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 70288 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 5176 एक्टिव केस हैं, जबकि 828 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
आठ मरीजों की मौत
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जान गंवाने वालों की संख्या भी हर दिन बढ़ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमित आठ मरीजों की मौत हुई। इनमें दून स्थित कैलाश अस्पताल व हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, दून मेडिकल कॉलेज, बेस अस्पताल अल्मोड़ा व बेस अस्पताल श्रीनगर में भी एक-एक मरीज की मौत हुई है। अब तक कुल 1281 लोग इस बीमारी के कारण जान गंवा चुके हैं।
457 और स्वस्थ
कोरोना की चिंता व चुनौतियों के बीच रिकवरी दर ही सुकून दे रही है। प्रदेश में संक्रमितों के साथ ही स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में 457 मरीज रिकवर हुए। जिनमें 122 देहरादून, 100 पौड़ी, 49 हरिद्वार, 46 टिहरी, 39 नैनीताल, 30 पिथौरागढ़, 25 उत्तरकाशी, 21 चमोली, नौ अल्मोड़ा, आठ रुद्रप्रयाग, छह चंपावत व दो मरीज ऊधमसिंह नगर से है। फिलवक्त प्रदेश में रिकवरी दर 90.61 फीसद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।