Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले, कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं

    Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना के 37 नए मामले आए हैं। जबकि 14 मरीज ठीक भी हुए हैं। बुधवार को भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। बता दें कि अब तक राज्य में इसके बाद राज्य में कोरोना के तीन लाख 41 हजार 573 मामले आए हैं।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 21 Jul 2021 09:53 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तराखंड में कोरोना के 37 नए मामले आए हैं। जबकि 14 मरीज ठीक भी हुए हैं।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना के 37 नए मामले आए हैं। जबकि 14 मरीज ठीक भी हुए हैं। बीते दिन की बुधवार को भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। बता दें कि अब तक राज्य में इसके बाद राज्य में कोरोना के तीन लाख 41 हजार 573 मामले आए हैं। इनमें तीन लाख 27 हजार 558 (95.90 फीसद) लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त प्रदेश में कोरोना के 643 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमित 7357 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, निजी और सरकारी लैब से 20 हजार 250 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें 20213 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नैनीताल में सबसे अधिक 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा देहरादून में सात, हरिद्वार व रुद्रप्रयाग में चार-चार, पौड़ी में तीन, चमोली, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में दो-दो, टिहरी व ऊधमसिंहनगर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर व चंपावत में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

    फंगस से एक मरीज की मौत

    प्रदेश में फंगस (म्यूकर माइकोसिस) से पीडि़त एक और मरीज की मौत हुई है। राहत की बात ये कि बुधवार को फंगस का कोई नया मामला नहीं मिला है। जबकि इस बीमारी से जूझ रहे तीन मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इसके बाद राज्य में फंगस के मामलों की संख्या बढ़कर 548 तक पहुंच गई है। इनमें से 120 मरीजों की मौत हो चुकी है और 173 ठीक हुए हैं। देहरादून जनपद में सबसे अधिक पांच सौ के करीब फंगस के मामले सामने आए हैं।

    यह भी पढ़ें:- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में घटते-घटते फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 50 लोग मिले संक्रमित