Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में 48 घंटे में 509 लोग कोरोना संक्रमित

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 15 Nov 2020 11:26 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार अभी कम जरूर है पर मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 48 घंटे में प्रदेश में 509 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब तक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 68215 पर पहुंच गई है।

    रविवार को राज्‍य में 213 मामले आए।

    देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus Update  उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार अभी कम जरूर है, पर मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 48 घंटे में प्रदेश में 509 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब तक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 68215 पर पहुंच गई है। सुकून इस बात का है कि इनमें 61950 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। फिलवक्त प्रदेश में 4565 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 593 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार व रविवार को निजी व सरकारी लैब से कुल 8319 सैंपल की रिपोर्ट मिली, जिनमें 7810 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सबसे ज्यादा 189 मामले जनपद देहरादून में आए हैं। इसके अलावा नैनीताल में 70, ऊधमसिंह नगर में 6, पौड़ी में 56, हरिद्वार में 32, चमोली में 24, अल्मोड़ा में 23, उत्तरकाशी में 1, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल व बागेश्वर में 6-6 और चंपावत में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। 

    382 मरीज हुए ठीक

    कोरोना की चिंता के बीच सुकून इस बात का है कि प्रदेश में स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले दो दिन में भी 382 मरीज रिकवर हुए हैं। जिनमें 213 देहरादून, 59 रुद्रप्रयाग, 26 उत्तरकाशी, 21 टिहरी गढ़वाल, 20 पिथौरागढ़, 17 पौड़ी, 16 नैनीताल, 7 अल्मोड़ा व 3 मरीज चमोली से हैं। चार अन्य जनपदों में रिकवरी का आंकड़ा शून्य रहा है। हाल में रिकवरी दर 90.82 फीसद है। 

    यह भी पढ़ें: Coronavirus Test: यहां बिना कोविड जांच नहीं मिलेगा तहसील में प्रवेश, जानिए

    दस मरीजों की मौत 

    प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 48 घंटे में दस मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं। इनमें एम्स ऋषिकेश में चार और हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, उजाला हॉस्पिटल काशीपुर, मेडिसिटी रुद्रपुर, जया मैक्सवेल बहादराबाद व बेस अस्पताल श्रीनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में कुल 1107 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

    प्रदेश में घटी कंटेनमेंट जोन की संख्या 

    उत्तराखंड में वर्तमान में सिर्फ तीन कंटेनमेंट जोन है, जिनमें से दो शास्त्री नगर आंशिक(कांवली) 193/5, राजपुर रोड साईं मंदिर के पास देहरादून में है। वहीं, एक रानीखेत कैंट क्वार्टर शिव मंदिर अल्मोड़ा जिले में है। 

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 783 नए मामले, चार हजार के पार एक्टिव केस

    comedy show banner