Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Test: यहां बिना कोविड जांच नहीं मिलेगा तहसील में प्रवेश, जानिए

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 12 Nov 2020 05:20 AM (IST)

    डोईवाला तहसील मुख्यालय में आने वालों को अब कोरोना वायरस का टेस्ट कराना भी जरूरी कर दिया गया है। तहसील गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी इन दिनों तहसील और ब्लॉक मुख्यालय में प्रवेश करने वाले आम नागरिकों का निशुल्क टेस्ट भी करा रहे हैं।

    बिना कोविड जांच नहीं मिलेगा तहसील में प्रवेश।

    डोईवाला(देहरादून), जेएनएन। डोईवाला तहसील मुख्यालय में आने वालों को अब कोरोना वायरस का टेस्ट कराना भी जरूरी कर दिया गया है। तहसील गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी इन दिनों तहसील और ब्लॉक मुख्यालय में प्रवेश करने वाले आम नागरिकों का नि:शुल्क टेस्ट भी करा रहे हैं। हालांकि, कई लोगों को इस तरह जबरदस्ती कोरोना वायरस का टेस्ट कराना नागवार भी गुजर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोईवाला तहसील के प्रवेश द्वार के अंदर वकीलों के चेंबर, खाद्य विभाग का राशनकार्ड कार्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, उद्यान विभाग और युवा कल्याण विभाग का कार्यालय भी है। इन कार्यालयों में आने के लिए तहसील गेट मुख्य द्वार है। होमगार्ड के कर्मचारी द्वारा अपनी ड्यूटी के अनुसार उन्हीं व्यक्तियों को प्रवेश दिया जा रहा है, जो व्यक्ति गेट के बगल में सरकारी अस्पताल के जरिएल गाए गए कैंप में कोरोना टेस्ट करवा रहे है। 

    हालांकि, कई लोग कोरोना वायरस का टेस्ट कराने से बचने के लिए डोईवाला सरकारी अस्पताल मार्ग की ओर से टूटी दीवार से चुपचाप चोरी-छिपे पीछे से तहसील में वकीलों के चैंबर और ब्लॉक मुख्यालय में प्रवेश कर रहे हैं। उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान डोईवाला ने बताया कि ऋषिकेश तहसील में पहले से ही इस तरह का कैंप चल रहा है। सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में आम नागरिक की सुरक्षा के लिए इस तरह के कैंप लगाए जा रहे हैं। जनता को इसका लाभ उठाना चाहिए। 

    उन्होंने ये भी बताया कि तहसील में प्रतिदिन 50 के करीब निशुल्क टेस्ट हो रहे हैं। इससे ग्रामीण इलाकों से आने वाले व्यक्तियों की जांच से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति का आकलन भी किया जा रहा है। यह एक तरह से सर्विलांस टेस्ट भी है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 783 नए मामले, चार हजार के पार एक्टिव केस

     

    comedy show banner