Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 950 मामले, 18 संक्रमितों की मौत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 05 Sep 2020 10:36 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में शनिवार को रिकॉर्ड 950 मामले सामने आए हैं जिनमें सबसे अधिक 226 देहरादून से हैं।

    Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 950 मामले, 18 संक्रमितों की मौत

    देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update  उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को रिकॉर्ड 950 मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 226 देहरादून से हैं। इसके अलावा 175 ऊधमसिंह नगर, 133 हरिद्वार, 113 नैनीताल, 71 पौड़ी गढ़वाल, 69 उत्तरकाशी, 55 टिहरी गढ़वाल, 32 अल्मोड़ा, 30 चमोली, 17 रुद्रप्रयाग, 14 चंपावत, आठ पिथौरागढ़ और सात बागेश्वर में सामने आए हैं। वहीं, 535 ठीक हुए हैं, जबकि 18 की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23961 हो गई है। इनमें से 15982 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 7575 केस एक्टिव हैं, जबकि 330 की अबतक मौत हो चुकी है। इसके अलावा 74 राज्य से बाहर जा चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत 

    दून मेडिकल कालेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई। गुरुद्वारा रोड करनपुर निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति को तीन सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। गंभीर निमोनिया और रेस्पिरेटरी फेलियर मौत की वजह बना। वहीं पीडब्ल्यूडी कालोनी हरिद्वार निवासी व्यक्ति को चार सितंबर अस्पताल में भर्ती को किया गया था। गंभीर निमोनिया, एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम व रेस्पिरेटरी फेलियर मौत का कारण बना।

    आठ चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना की पुष्टि, स्वास्थ्य केंद्र बंद  

    हरिद्वार जिले के मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आठ चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके चलते स्वास्थ्य केंद्र को फिलहाल बंद कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 12 चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी हैं। इनमें आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, जबकि अन्य चार की जांच होनी अभी शेष है।

    उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय केस सात हजार पार

    उत्तराखंड में कोरोना एक भी दिन सुकून नहीं लेने दे रहा है, बल्कि अब हर दिन सैकड़ों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। स्थिति ये है कि सिर्फ एक्टिव केस ही सात हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना  के 831 नए मामले मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 23011 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 15447 (67.13 प्रतिशत) लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। जबकि 7179 एक्टिव केस हैं। वहीं 65 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं। वहीं प्रदेश में 15 मरीजों की मौत भी हुई है। अब मृतकों की संख्या 320 हो गई है। 

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अलग-अलग सरकारी व निजी लैब से 10509 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 9678 की रिपोर्ट निगेटिव है। देहरादून में सबसे अधिक 205 लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी 163 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं नैनीताल में भी संक्रमण के 131 नए मामले मिले हैं। पौड़ी में भी 85 नए मामले मिले हैं। इनमें भी एसएसबी के 23 जवानों समेत 56 लोग श्रीनगर व आसपास के हैं। टिहरी में भी 76 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 63 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अल्मोड़ा में 34, चंपावत में 24, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग में 13-13, उत्तरकाशी में 11, बागेश्वर में 10 व चमोली में तीन व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। मैदान से लेकर पहाड़ तक रोजाना संक्रमण के कई मामले मिलने से चिंता ही नहीं, बल्कि चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। सरकारी महकमों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एहतियात के तौर पर कई दफ्तरों को दो-तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं।

     यह भी पढ़ें: Coronavirus: देहरादून में भी टूटा रिकॉर्ड, 272 लोग कोरोना संक्रमित

    502 मरीज डिस्चार्ज 

    प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर से 502 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं। इनमें  हरिद्वार व टिहरी से 107-107 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा देहरादून से 95, ऊधमसिंह नगर से 85, चमोली से 52, उत्तरकाशी से 25, नैनीताल से 21 व पौड़ी से दस मरीज शामिल हैं। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: एक माह में दोगुने हुए एक्टिव केस, सितंबर अंत तक 40 हजार पहुंच सकता है आंकड़ा

    comedy show banner
    comedy show banner