Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 411 नए मामले, 10432 हुई संक्रमितों की संख्या

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 11 Aug 2020 10:10 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना के 411 नए मामले सामने आये हैं जबकि 169 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं।

    Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 411 नए मामले, 10432 हुई संक्रमितों की संख्या

    देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने चुनौतियां भी बढ़ा दी है। मंगलवार को कोरोना के 411 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 169 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं, जबकि दो की मौत हुई है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने चुनौतियां भी बढ़ा दी है। मंगलवार को कोरोना के 411 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 143 मामले हरिद्वार से हैं। इसके अलावा 82 देहरादून, 49 नैनीताल, 39 टिहरी गढ़वाल, 36 अल्मोड़ा, 32 ऊधमसिंहनगर, दस उत्तरकाशी, नौ पौड़ी गढ़वाल, आठ चंपावत, तीन रुद्रप्रयाग से हैं। वहीं, 169 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं, जबकि दो की मौत हुई है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10432 हो गई है। हालांकि, 6470 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 3787 मामले एक्टिव हैं, जबकि 136 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 39 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन कोरोना मरीजों की मौत 

    दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती सहारनपुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उसे दस जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी। मंगलवार सुबह मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहींं, एम्स में दो कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एक 75 वर्षीय बुजुर्ग ऋषिकेश के रहने वाले हैं, जबकि दूसरा बिजनौर निवासी 30 वर्षीय युवक है।

    सात में कोरोना संक्रमण की पुष्टि 

    देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने वाले सात लोग जांच में संक्रमित पाए गए, जिसमें चार एयर इंडिया के अधिकारी-कर्मचारी बताए गए हैं। नायब तहसीलदार रूप सिंह ने बताया कि इन सभी को इलाज के लिए संबंधित हॉस्पिटलों में एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए भेज दिया गया है

    चौबीस घंटे के अंतराल में कोरोना संक्रमितों के 389 नए मरीज आए सामने, आंकड़ा दस हजार पार

    सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दस हजार पार कर गया। चौबीस घंटे के अंतराल में 389 नए मरीज सामने आए हैं। देहरादून में अपर जिला जज और हरिद्वार में आइआइटी रुड़की की एक महिला अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 10021 मामले आ चुके हैं। इनमें से 6301 यानी 62 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। 3543 सक्रिय मामले हैं। 39 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। इस बीच, विभिन्न अस्पतालों से 167 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट गए। 

    स्वास्थ्य महानिदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को 7783 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिलीं। इनमें 7394 रिपोर्ट निगेटिव और 389 पॉजिटिव हैं। हरिद्वार में सबसे अधिक 178 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 69 संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। आइआइटी रुड़की की महिला अधिकारी भी इनमें शामिल हैं। उनके पति पुलिस विभाग में हैं और उनकी रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है। अन्य मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं चली है। 

    ऊधमसिंह नगर में 110 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें 67 की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लगी है। 38 संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं। देहरादून में संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए हैं। एम्स ऋषिकेश में 25 मरीज व तीमारदारों में कोरोना संक्रमण पाया गया। संक्रमितों के संपर्क में आए 10 व्यक्तियों के साथ ही दून अस्पताल में भर्ती पांच मरीजों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। नैनीताल में संक्रमितों के संपर्क में आए 25 लोग पॉजिटिव मिले हैं। पिथौरागढ़ में 10 और व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा टिहरी में सात, चमोली व अल्मोड़ा में छह-छह, चंपावत में तीन, उत्तरकाशी में दो और रुद्रप्रयाग में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। जिन 167 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, उनमें 59 हरिद्वार,29 नैनीताल,19 देहरादून,19 बागेश्वर, 12 पौड़ी, 10 चंपावत, 8 टिहरी, छह ऊधमसिंहनगर व पांच अल्मोड़ा से हैं। 

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्‍तराखंड में राजभवन में महिला अफसर कोरोना पॉजिटिव

    ऐसे बढ़ा संक्रमण का ग्राफ 

    • मामले-दिन 
    • एक हजार-80 
    • दो हजार-95 
    • तीन हजार-111 
    • चार हजार-122 
    • पांच हजार-130 
    • छह हजार-134
    • सात हजार-138 
    • आठ हजार-143
    • नौ हजार-147 
    • 10 हजार-149

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्‍तराखंड में आए कोरोना के 230 नए मामले, आठ संक्रमित मरीजोंं की हुई मौत

    comedy show banner
    comedy show banner