Uttarakhand Coronavirus News: उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति हो रही भयावह, बुधवार को प्रदेश में मिले 1109 लोग संक्रमित
Uttarakhand Coronavirus News उत्तराखंड में अब स्थिति भयावह होती जा रही है। बुधवार को प्रदेश में 1109 लोग संक्रमित मिले हैं। बीते साल 17 सितंबर को एक दिन में 1192 मामले आए थे। उसके बाद एक दिन में आए ये सर्वाधिक मामले हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus News उत्तराखंड में अब स्थिति भयावह होती जा रही है। बुधवार को प्रदेश में 1109 लोग संक्रमित मिले हैं। बीते साल 17 सितंबर को एक दिन में 1192 मामले आए थे। उसके बाद एक दिन में आए ये सर्वाधिक मामले हैं। इधर, कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत भी हुई है। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में दो और एम्स ऋषिकेश, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व सिनर्जी अस्पताल में एक-एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से कुल 31 हजार, 249 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 30140 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में फिर कोरोना की बड़ी मार पड़ी है। यहां 509 लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी 308 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 113, ऊधमसिंह नगर में 84, पौड़ी में 57, टिहरी में 19, रुद्रप्रयाग में 10, चंपावत में पांच, अल्मोड़ा में तीन और चमोली में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि बागेश्वर, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों से आज 88 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं।
प्रदेश में अब तक एक लाख, चार हजार, 711 मामले आए हैं। जिनमें 96735 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 4526 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1709 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1741 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।