Uttarakhand News: सीएम धामी ने ली आपदा से क्षति की जानकारी, बोले- अगले कुछ दिन सावधानी जरूरी
उत्तराखंड में भारी बारिश से आई आपदा पर मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली से वर्चुअल बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मौसम विभाग के अलर्ट पर सतर्कता बरतने और आपदा प्रबंधन तंत्र को 24 घंटे सक्रिय रहने के निर्देश दिए। आरबीएम प्रबंधन सड़क बहाली और पशु चिकित्सा सहायता पर भी जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। उत्तराखंड में अतिवृष्टि के चलते उत्पन्न आपदा की स्थिति पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार नजर बनाए हुए हैं।इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों के साथ हुई बैठक में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने राज्य में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए आपदा प्रबंधन तंत्र 24 घंटे सतर्क रहे।
उन्होंने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील तथा खतरे की संभावना वाले क्षेत्रों में जान-माल की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाने और आपदा प्रभावितों को तत्परता से हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने देहरादून स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से बैठक से जुड़े उच्चाधिकारियों और सभी जिलों के जिलाधिकारियों से आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में आरबीएम के कारण नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है।
उन्होंने नदी के किनारे एकत्र किए गए आरबीएम को निकालकर किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि आरबीएम नदी के किनारे रहेगा तो वर्षा होने पर पानी के साथ पुनः नदी में अवरोध उत्पन्न करेगा। उन्होंने अवरुद्ध सड़कों को जल्द खोलने, पेयजल व विद्युत आपूर्ति बहाल करने, आपदा में घायल पशुओं के उपचार के लिए पशुपालन विभाग को सभी गांवों में डाक्टरों की टीम भेजने को कहा।
यह भी पढ़ें- CM धामी ने की समीक्षा बैठक, बोले- नदी-नालों के किनारे अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाने को सर्वे कराएं DM
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से स्पष्ट कहा कि राहत व बचाव कार्य के लिए शासन स्तर से हर प्रकार का सहयोग किया जाएगा। उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिए कि आपदा राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जनपदों से आने वाली मांग पर तुरंत बजट जारी किया जाए।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ, यूएसडीएमए के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी राजकुमार नेगी, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबैदुल्ला अंसारी, डा. बिमलेश जोशी समेत अन्य अधिकारी जुड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।