परिसंपत्तियों के बहाने सौहार्द मजबूत कर आए धामी, एक और बड़ी उपलब्धि की दर्ज; 21 साल से लटका था मामला

सीएम धामी के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। उत्तर प्रदेश के साथ परिसंपत्तियों के मसले के समाधान में धामी को बड़ी कामयाबी मिली है। वन निगम और परिवहन निगम की बकाया करीब 295 करोड़ की राशि अब उत्तराखंड को मिलने का रास्ता साफ हो गया है।