Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बोले, सड़क से जुड़ रहे गांव पहले हो रहे खाली

    पलायन प्रदेश की सबसे बड़ी समस्याओं में शामिल हैं। हाल यह है कि सड़क से जुड़ रहे गांव सबसे पहले खाली हो रहे हैं और जिन गावों में सड़क नहीं पहुंची वहां आज भी गांव में लोग बसे हुए हैं।

    By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sat, 30 Jan 2021 01:02 PM (IST)
    Hero Image
    कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बोले, सड़क से जुड़ रहे गांव पहले हो रहे खाली। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। पलायन प्रदेश की सबसे बड़ी समस्याओं में शामिल हैं। हाल यह है कि सड़क से जुड़ रहे गांव सबसे पहले खाली हो रहे हैं और जिन गावों में सड़क नहीं पहुंची, वहां आज भी गांव में लोग बसे हुए हैं। यह मानसिकता बदल कर पलायन रोकने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है। यह बात पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने टीवी धारावाहिक 'भागीरथ प्रयास' के प्रीमियर के दौरान कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजपुर रोड स्थित एक निजी होटल में टीवी धारावाहिक की प्रीमियर लांचिंग पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, निदेशक दूरदर्शन सुभाष चंद्र थलेड़ी और नरेंद्र सिंह लड़वाल ने की। इस मौके पर सतपाल महाराज ने कहा कि पारंपरिक तौर तरीकों के अलावा हमें आधुनिक जमाने के हिसाब से भी चलना होगा। इसके लिए टीवी के साथ ही ऑनलाइन माध्यम पर भी अपनी कलाओं को प्रसारित करना होगा। कहा कि भागीरथ प्रयास और ऐसी अन्य फिल्मों को पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग नेटफ्लिक्स के साथ ही अन्य ओटीटी प्लेटफार्म तक ले जाने का प्रयास करेगा। 

    इस मुद्दे को आगामी कैबिनेट में भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीति-माणा, पिथौरागढ़, धारचूला समेत प्रदेश के अन्य जिलों की ऐतिहासिक कहानियों और जंग में हमारे प्रदेश के जाबाजों द्वारा दिखाए गए साहस को सिनेमा के पर्दे पर उतारे जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि व्यास गुफा, पांडवो के भ्रमण और थारू-बोक्सा जनजातियों के वीरता के किस्से भी देशभर के सामने लाने को प्रयास होने चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग जल्द मोबाइल फिल्म सिटी और महाभारत सर्किट तैयार करने जा रहा है।

    पलायन रोकने का संदेश देता है धारावाहिक

    धारावाहिक की निर्देशक सुशीला रावत ने बताया कि जोधा फिल्म दिल्ली के बैनर तले बना गढ़वाली धारावाहिक पलायन कर अपनी संस्कृति को भूल चुके लोग पर तंज तो कसता ही है, लेकिन यह संदेश भी देगा कि अब भी देर नहीं हुई आप जब चाहें उत्तराखंड लौट कर यहां देवभूमि को अपनी कर्मभूमि बना सकते हैं। निर्माता संजय जोशी व सुधीर धर ने बताया कि धारावाहिक 13 एपिसोड का है, जिसका प्रसारण डीडी उत्तराखंड पर 31 जनवरी से हर रविवार को रात आठ बजे होगा। धारावाहिक में सुशीला रावत, खुशहाल सिंह, कुसुम बिष्ट, बृजमोहन वेदवाल, राजेश मालगुड़ी, कुसुम चौहान समेत अन्य कलाकारों ने अदाकारी की है।

    यह भी पढ़ें- रूसी बाईपास बनेगा पर्यटकों का नया ठिकाना, हिलांस कैंटीन से लेकर मिलेंगी कई सुविधाएं