Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूसी बाईपास बनेगा पर्यटकों का नया ठिकाना, हिलांस कैंटीन से लेकर मिलेंगी कई सुविधाएं

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jan 2021 11:44 AM (IST)

    रूसी बाईपास पर पर्यटकों को उत्तराखंड के व्यंजनों का स्वाद दिलाने के लिए हिलान्स कैंटीन बना दी गई है। जिसका संचालन स्थानीय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। शुलभ इंटरनेशनल की ओर से 23 लाख की लागत से अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण अंतिम चरण में है।

    Hero Image
    रूसी बाईपास में ही जिला प्रशासन की ओर से हैलीपैड बनाने का प्रस्ताव भेजा है।

    जागरण संवाददाता, नैनीताल : आगामी पर्यटन सीजन से पहले रूसी बाईपास पर्यटकों के साथ ही पुलिस के लिए सुविधाओं से लैस होगा। जिला प्रशासन के प्रयासों से पुलिस चौकी भी बनाई जाएगी। अत्याधुनिक शौचालय  निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है। रूसी बाईपास पर बिजली, पानी की सुविधा भी अनवरत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में वाहनों का दबाव कम करने के लिए जिला प्रशासन एक साथ अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है। सर्वाधिक सुविधाएं रूसी बाईपास पर ही होंगी। यहां पर्यटकों को उत्तराखंड के व्यंजनों का स्वाद दिलाने के लिए हिलान्स केंटीन बना दी गई है। जिसका संचालन स्थानीय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। शुलभ इंटरनेशनल की ओर से 23 लाख की लागत से अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण अंतिम चरण में है।

    पर्यटन विभाग की ओर से पुलिस के लिए सुविधाओं से लैस चौकी बनाई जा रही है। स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी। राज्य की क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बलदियाखान के इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सरकार की भूमि है। जिसका अब सदुपयोग हो रहा है। रूसी बाईपास में ही जिला प्रशासन की ओर से हैलीपैड बनाने का प्रस्ताव भेजा है। इसके लिए भूमि का चयन भी हो चुका है। जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है आगामी पर्यटन सीजन से पहले यहां पर्यटन सुविधाएं जुटा ली जाएंगी।

    स्थानीय लोगों के लिए मिले रोजगार के अवसर

    बाईपास में लगातार बढ़ रहा सुविधाओं का जाल स्थानीय लोगों को खूब भा रहा है। यहां रूसी बाईपास से खुर्पाताल तक सड़क किनारे जमीन के भाव अत्यधिक बढ़ गए तो नए व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुल रहे हैं। जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ का ने निर्माण कार्यो का निरीक्षण भी किया है। उन्होंने बताया कि कालाढूंगी रोड में बारापत्थर में भी शौचालय बनाया जाएगा।