Uttarakhand Cabinet Meeting: उत्तरकाशी से ऑनलाइन जुड़े सीएम, आपदा पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि; अनुपूरक बजट मंजूर
Uttarakhand Cabinet Meeting मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आपदा पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में धराली में आई आपदा पर प्रस्तुतीकरण हुआ। 19 अगस्त को प्रस्तावित विधानसभा सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट को भी मंजूरी मिली। मुख्यमंत्री धामी उत्तरकाशी से ऑनलाइन जुड़े थे। पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहें।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। Uttarakhand Cabinet Meeting: गैरसैंण में 19 अगस्त से प्रस्तावित विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रदेश सरकार लगभग 5100 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को अनुपूरक बजट को स्वीकृति दी।
मंत्रिमंडल ने बैठक शुरू होने से पहले दो मिनट का मौन रख आपदा प्रभावित धराली और पौड़ी जिले में मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को उत्तरकाशी स्थित आपदा परिचालन केंद्र से ही मंत्रिमंडल के साथ वर्चुअल बैठक की।
इस अवसर पर सचिवालय में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल व गणेश जोशी उपस्थित रहे। अन्य मंत्री भी वर्चुअल जुड़े। बैठक में मंत्रिमंडल ने दो बिंदुओं पर चर्चा की। विधानसभा सत्र आहूत होने और जिला पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुखों, उप प्रमुखों के चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण मंत्रिमंडल के निर्णयों को ब्रीफ नहीं किया गया।
मंत्रिमंडल ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखने का निर्णय लिया। इस कड़ी में लगभग 5100 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को स्वीकृति दी गई है। विधानसभा सत्र 19 से 22 अगस्त तक होगा। सूत्रों के अनुसार अनुपूरक बजट के माध्यम से प्रदेश में अवस्थापना विकास के कार्यों को गति दी जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणाओं के साथ ही नए कार्यों के लिए भी धन की व्यवस्था की जाएगी।
बचाव व राहत कार्यों का दिया प्रस्तुतीकरण
बैठक में उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में चल रहे राहत व बचाव कार्यों के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में उत्तरकाशी के थराली और पौड़ी के थलीसैंण में आपदा में मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में धराली में आपदा राहत कार्यों को लेकर विस्तृत प्रस्तुतीकरण भी दिया गया।
बताया गया कि राहत व बचाव कार्यों में केंद्र के सहयोग से सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ व आइटीबीपी के साथ ही स्थानीय स्तर से एसडीआरएफ, अग्निशमन और पुलिस को लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेषज्ञ चिकित्सक, फार्मासिस्ट व दवाएं भेजी गई हैं। यात्रियों को यूकाडा, सेना व वायु सेना के हेलीकाप्टर के जरिये सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। दूसरे प्रदेश के यात्रियों को देहरादून तक पहुंचाया गया है।
प्रभावितों के लिए खाद्य सामग्री भेजी गई है। तो लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए अब खोजी कुत्ते भी घटनास्थल तक पहुंचाए गए हैं। क्षेत्र में बिजली, पानी व संचार सुविधाओं को बहाल कर दिया गया है। गंगनानी में बेलीब्रिज बनाने का कार्य तेजी से हो रहा है। इसके बनते हुए सड़क मार्ग से आने वाले राहत कर्मियों को थराली तक पहुंचाते हुए अभियान को गति दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।