Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट टीम नागेश ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में

    उत्तराखंड की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने अपने ग्रुप के पांच मैच जीतकर पहली बार नागेश ट्राफी के चौथे संस्करण में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि 17वें स्थान से टीम सीधे अंतिम आठ में पहुंच गई है।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 22 Nov 2021 09:26 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट टीम नागेश ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने अपने ग्रुप के पांच मैच जीतकर पहली बार नागेश ट्राफी के चौथे संस्करण में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि 17वें स्थान से टीम सीधे अंतिम आठ में पहुंच गई है। अमनदीप आर्य की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। पहले मैच में उत्तराखंड ने पुडुचेरी को हराया। जिसमें बी टू कैटेगरी के खिलाड़ी गंभीर सिंह चौहान ने 106 नाबाद बनाकर मैन आफ द मैच का खिताब जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे मैच में नजदीकी अंतर से हिमाचल को हराया और गंभीर सिंह चौहान ने 97 रन की पारी खेल मैन आफ द मैच बने। तीसरे मैच में पंजाब की टीम को आसानी से हराया। चौथे मैच में बिहार को हराया। पांचवां मैच मध्य प्रदेश के साथ था। दोनों ही टीमें अपने लीग के चार-चार लीग मैच जीतकर आज ग्रुप डी में आमने-सामने थे।

    मध्य प्रदेश को भी टीम उत्तराखंड ने हरा दिया और आशीष सिंह नेगी बी टू कैटेगरी के खिलाड़ी मैन आफ द मैच रहे। अब 23 नवंबर को ताऊ देवीलाल स्टेडियम हरियाणा में आंध्र प्रदेश के साथ उत्तराखंड का क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा। इसी संस्करण में गंभीर ने अपने नागेश ट्राफी के 1000 रन भी पूरे कर लिए।

    -------------------------------

    युगांडा में चमके अर्जुन अवार्डी पैरा शटलर मनोज

    युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में रुद्रपुर निवासी अर्जुन अवार्डी पैरा शटलर मनोज सरकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकल वर्ग में स्वर्ण व युगल वर्ग में रजत पदक जीतकर देश व प्रदेश का मान बढ़ाया है। युगांडा में 18 से 21 नवंबर तक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पैरा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार ने पैरा बैडमिंटन एसएल 3 कैटेगरी के एकल वर्ग में टोक्यो पैरा ओलंपिक के स्वर्णपदक विजेता भारत के ही प्रमोद भगत को सीधे सेट में 21-19 व 21-16 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। युगल वर्ग में मनोज सरकार व प्रमोद भगत की जोड़ी को अपने ही देश के अरबाज व दीप राजन की जोड़ी से 21-10, 20-22 व 15-21 से हार का सामना करते हुए रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उनकी सफलता पर राज्य बैडमिंटन संघ के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार सहित बैडमिंटन परिवार, खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

    यह भी पढ़ें:-Roller Skater Championship: रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप को उत्तराखंड टीम चयनित, जानें- कौन-कौन है शामिल