पुरुष अंडर-25 स्टेट ए ट्राफी में उत्तराखंड ने बिहार को छह विकेट से हराया
बीसीसीआइ के घरेलू सत्र की पुरुष अंडर-25 स्टेट ए ट्राफी में उत्तराखंड की टीम ने जीत से आगाज किया है। अपने पहले ही मुकाबले में उत्तराखंड ने बिहार को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में बढ़त बनाई।
जागरण संवाददाता, देहरादून। बीसीसीआइ के घरेलू सत्र की पुरुष अंडर-25 स्टेट ए ट्राफी में उत्तराखंड की टीम ने जीत से आगाज किया है। अपने पहले ही मुकाबले में उत्तराखंड ने बिहार को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में बढ़त बनाई।
हैदराबाद के एनएफसी ग्राउंड पर मंगलवार को उत्तराखंड और बिहार के बीच मुकाबला खेला गया। बिहार ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए विश्वजीत (8) व अंकित सिंह (6) टीम को सधी शुरुआत नहीं दिला सके। इसके बाद पीयूष सिंह (43), आकाश राज (46) व हर्ष राज की (101) रन की शतकीय पारी के दम पर बिहार ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 224 रन बनाए।
उत्तराखंड के लिए आदित्य सेठी ने तीन, जगमोहन नागरकोटि व सन्नी कश्यप ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड कमल सिंह (37), शोभित (21) ने सधी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान अजीत सिंह रावत की नाबाद (71) और आदित्य सेठी की नाबाद (42) रन की पारी के दम पर उत्तराखंड ने 46.2 ओवर में ही 226 रन बनाकर मुकाबले को छह विकेट से जीत लिया। बिहार के लिए सूरज चौहान ने दो विकेट झटके।
---------------------
खेलकूद प्रतियोगिता में रमन हाउस रहा ओवरआल चैंपियन
राजकीय पालीटेक्निक संस्थान की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में रमन हाउस को ओवरआल चैंपियन घोषित किया गया। प्रतियोगिता में सबसे अधिक चार स्वर्ण पदक दर्शिता व तीन स्वर्ण पदक राहुल मौर्य ने झटके। विजेता टीम को प्राविधिक शिक्षा परिषद के उपनिदेशक आरपी गुप्ता ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।
संस्थान के प्रधानाचार्य एके सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन मंगलवार को महिलाओं व पुरुषों की सौ मीटर दौड़ आयोजित की गई। महिला वर्ग में रमन हाउस की दर्शिता व पुरुष वर्ग में विश्वैश्रया हाउस के मानस नौटियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के युगल वर्ग में विश्वैश्रया हाउस की विजय लक्ष्मी व प्रिया सजवाण विजेता बनी। एकल का खिताब इसी सदन की उत्तरांक्षा रावत के नाम रहा। भाला फेंक महिला वर्ग में रमन हाउस की दीपिका रतूड़ी व पुरुष वर्ग में विश्वैश्रया सदन के संजय सिंह प्रथम रहे। महिला वालीबाल का खिताब रमन सदन ने जीता। इस मौके पर प्राविधिक शिक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक डा. राजेश उपाध्याय, दिनेश कंजोलिया, पवन कुमार, संजय यादव, भारतीय विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।