AI से बदली सरकारी सिस्टम की तस्वीर! उत्तराखंड की परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली को मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार
उत्तराखंड सरकार की यूके-जीएएमएस प्रणाली को नवाचार के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला। राज्य में 66000 से ज़्यादा सरकारी संपत्तियों का डिजिटलीकरण किया गया है। इस प्रणाली से भूमि उपयोग में बदलाव को चिह्नित करके कार्रवाई की जा रही है जिससे पारदर्शिता बढ़ी है और अवैध निर्माण रुके हैं। यह पुरस्कार ब्यूरो- उत्तराखंड की परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली को मिला है जो राज्य के लिए गर्व की बात है।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड सरकार की पहल उत्तराखंड गवर्नमेंट एसेट मैनेजमेंट सिस्टम (यूके-जीएएमएस) को नवाचार-राज्य श्रेणी के तहत लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024 के लिए सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा प्रदान किया गया।
नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का यह पुरस्कार उत्तराखंड को पहली बार प्राप्त हुआ है।
प्रशासनिक कार्रवाई की गति हुई तेज
यह पुरस्कार न केवल सरकार की पारदर्शी और उत्तरदायी प्रशासनिक व्यवस्था को मान्यता देता है बल्कि यह दिखाता है कि तकनीक और नवाचार के माध्यम से किस प्रकार से शासन को और अधिक प्रभावी व हितकारी बनाया जा सकता है। हमारा लक्ष्य है कि इस माडल को और अधिक सशक्त बनाकर इसे अन्य क्षेत्रों में भी लागू किया जाए ताकि उत्तराखंड एक डिजिटल, पारदर्शी और उत्तरदायी शासन का अग्रणी राज्य बनें।
-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड
इसे भी पढ़ें- Pahalgam Attack: उत्तराखंड पुलिस रेड अलर्ट पर, Tourist Places की ड्रोन से निगरानी; हर गाड़ी की हो रही चेकिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।