Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड विस सत्र: मंहगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने की सरकार को घेरने की कोशिश, वाकआउट

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 12 Dec 2021 07:46 AM (IST)

    Uttarakhand Assembly Session 2021 शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शनिवार को विपक्ष कांग्रेस ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरने का प्रयास किया। विपक्ष इस मामले में सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और सदन से वाकआउट कर दिया।

    Hero Image
    उत्तराखंड विस सत्र: मंहगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने की सरकार को घेरने की कोशिश, वाकआउट।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। Uttarakhand Assembly Session 2021 उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शनिवार को विपक्ष कांग्रेस ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरने का प्रयास किया। विपक्ष इस मामले में सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और सदन से वाकआउट कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सभी कामकाज रोककर महंगाई पर चर्चा की मांग की। पीठ ने इसे कार्यस्थगन की ग्राह्यता पर सुनने की व्यवस्था दी। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में विफल रही है। पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के साथ ही रोजमर्रा की वस्तुओं के बढ़ते दामों से आमजन का जीना मुहाल हो गया है। काजी निजामुद्दीन ने कहा कि राज्य में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है। उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा, गोविंद सिंह कुंजवाल, मनोज रावत ने भी सरकार को घेरा।

    कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि महंगाई पर लगाम लगाने को सरकार गंभीर है। इस दिशा में केंद्र के साथ ही राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं। प्रदेश में सभी राज्यों से सस्ती बिजली मिल रही है। डीजल-पेट्रोल समेत आवश्यक वस्तुओं की कीमतें अन्य राज्यों की तुलना में कम हैं। विपक्ष ने सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए सदन से वाकआउट कर दिया।

    ओमिक्रोन को लेकर सरकार सतर्क

    संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि कोविड प्रबंधन को लेकर सरकार ने गंभीरता से कार्य किया है। उन्होंने जुटाई गई विभिन्न सुविधाओं का ब्योरा भी दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सभी वेंटिलेटर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन को लेकर सरकार सतर्क है और उसकी तैयारियां पूरी हैं। इससे पहले विधायक काजी निजामुद्दीन ने कोविड प्रबंधन का मामला उठाते हुए कहा कि सरकार इसमें विफल रही है। वेंटिलेटर चलाने के लिए एनेस्थेटिक व एमडी मेडिसन ही नहीं हैं। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधायक मनोज रावत ने भी सरकार पर आरोप लगाए। सरकार के जवाब को लेकर विपक्ष के सदस्यों की कैबिनेट मंत्री भगत व हरक सिंह रावत के साथ बहस भी हुई।

    आइडीपीएल की घोषणा को पूरा करे सरकार

    ऋषिकेश के नजदीक आइडीपीएल को नगर निगम में शामिल करने की मुख्यमंत्री की घोषणा को सरकार जल्द पूरी करे। सदन में पीठ ने यह निर्देश सरकार को दिया। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आइडीपीएल का विषय रखते हुए कहा कि वहां की 25 हजार की आबादी न तो न तो नगर निगम में शामिल है और न ग्राम पंचायत में। ऐसे में वहां के निवासियों को विभिन्न येाजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि आइडीपीएल की 90 वर्ष की लीज खत्म हो चुकी है। इस विषय पर केंद्र से बातचीत की जा रही है। फिर इसे नगर निगम में शामिल किया जाएगा।

    वर्तमान जनसंख्या के आधार पर देंगे मुआवजा

    आपदा प्रबंधन मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि आपदा की स्थिति में इससे निबटने को सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। आपदा से क्षति के मानकों में भी बदलाव है। उन्होंने बताया कि अभी तक वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर आपदा राहत दी जाती है। इसे देखते हुए वर्तमान जनसंख्या के आधार पर राहत तय करने के लिए केंद्र से गाइडलाइन का इंतजार है। इसके साथ ही कैबिनेट में भी इस संबंध में इस विषय को लाया जाएगा। इससे पहले विधायक हरीश धामी, आदेश चौहान ने यह मामला उठाया था।

    बेरोजगार नहीं होंगे अतिथि शिक्षक

    उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि विभिन्न महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति से प्रभावित हो रहे 116 अतिथि शिक्षक बेरोजगार नहीं होंगे। इन्हें नए महाविद्यालयों में समायोजित किया जाएगा। डा रावत ने विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल द्वारा उठाए गए विषय पर यह जानकारी दी।

    सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करेगी सरकार

    वन मंत्री डा हरक सिंह रावत ने कहा कि टै्रकिंग, रिवर राफ्टिंग व बीच कैंपिंग के सिलसिले में सरकार सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से पैरवी करेगी। उन्होंने विधायक मनोज रावत की ओर से उठाए गए मुद्दे का जवाब देते हुए यह बात कही।

    अगले माह पूरी होगा निर्माण कार्य

    संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि भगवानपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क का कार्य अगले माह तक पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने विधायक ममता राकेश द्वारा उठाए गए विषय का जवाब देते हुए यह बात कही।

    यह भी पढ़ें- विधानसभा का शीतकालीन सत्र : सदन में देवस्थानम निरसन विधेयक पर लगी मुहर