Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन चार मुद्दों को लेकर उत्तराखंड में 18 दिसंबर को कांग्रेस करेगी आंदोलन, चुनावी तैयारी को देगी धार

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 13 Dec 2021 12:45 PM (IST)

    Uttarakhand Assembly Elections 2022 हरीश रावत ने सरकार पर अवैध खनन व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए इन मुद्दों पर प्रदेश व्यापी आंदोलन का एलान किया। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत 18 दिसंबर से की जाएगी।

    Hero Image
    इन चार मुद्दों को लेकर उत्तराखंड में 18 दिसंबर को कांग्रेस करेगी आंदोलन।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के पांच साल के कार्यकाल को निराशाजनक करार दिया है। कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर अवैध खनन व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए इन मुद्दों पर प्रदेश व्यापी आंदोलन का एलान किया। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत 18 दिसंबर से की जाएगी। हर मुद्दे पर अलग-अलग दिन धरना व प्रदर्शन किया जाएगा। इसका कार्यक्रम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल तय करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि विधानसभा का अंतिम सत्र अकर्मण्यता, गैर संसदीय व्यवहार और सदन की उपेक्षा के लिए जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सबके बीच प्रतिपक्ष ने संसदीय परंपराओं और सीमाओं का पालन करते हुए सदन के भीतर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और खनन पर सरकार को बेनकाब किया। वहीं, सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी विशेषाधिकार हनन के सवाल पर अपनी ही सरकार को घेरा।

    रावत ने कहा कि इन मुद्दों पर कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। सरकार की अनदेखी को लेकर जो संगठन आंदोलन कर रहे हैं, कांग्रेस उनके साथ है। सत्ता में आने पर कांग्रेस उनकी मांगों का समाधान करेगी। इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी।

    सत्ता में आएंगे तो खोले जाएंगे घोटाले

    प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शिक्षा विभाग में टैब खरीद, स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य उपकरण खरीद और सहकारिता विभाग में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर सबसे पहले इनकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारी समय रहते चेत जाएं। उन्होंने खनन के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी स्पष्टीकरण की मांग की।

    सैंणा गांव में बनाया जाए सैन्यधाम

    हरीश रावत ने कहा कि सरकार देहरादून में सैन्यधाम बनाने में कोताही कर रही है। यहां इसमें कुछ दिक्कतों की बात भी सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के गांव सैंणा में सैन्यधाम बनाया जाता है, तो वहां कोई दिक्कत नहीं आएगी। कांग्रेस यदि सत्ता में आती है तो भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन का नाम जनरल बिपिन रावत, यहां बने आवासीय परिसर का नाम जनरल बिपिन चंद्र जोशी और यहां बनने वाली टाउनशिप का नाम वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के नाम पर रखा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: चुनाव नजदीक तो बढ़ा इंटरनेट मीडिया का प्रयोग, मतदाताओं तक पहुंच रहे दल और दावेदार