Uttarakhand Assembly Election: चुनाव से ठीक पहले निष्कासित नेताओं को गले लगाएगी कांग्रेस, वापसी को गठित की कमेटी
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन से निष्कासित नेताओं को गले लगाएगी। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस संबंध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी 15 दिन में प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। Uttarakhand Assembly Election 2021 उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले संगठन से निष्कासित नेताओं को गले लगाएगी। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस संबंध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी 15 दिन में प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी। चार सदस्यीय कमेटी पार्टी से विभिन्न कारणों से निकाले गए कांग्रेसजनों की वापसी पर विचार करेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि कई नेताओं की ओर से पार्टी में वापसी को आवेदन किया गया है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि चार सदस्यीय कमेटी में अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री गोविंद सिंह बिष्ट, प्रदेश सचिव शांति प्रसाद भट्ट व विजय सिजवाली शामिल किए गए हैं।
कमेटी को 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। गुण-दोष के आधार पर होगा विचारमथुरा दत्त जोशी ने बताया कि लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़े रहे ऐसे नेता, जो निष्कासन के बावजूद किसी अन्य दल में नहीं गए, उनकी घर वापसी पर विचार किया जाएगा।
ऐसे कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष से व्यक्तिगत संपर्क कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की इच्छा जताई है। ऐसे व्यक्तियों के आवेदनों पर कमेटी गुणदोष के आधार पर विस्तृत छानबीन और वरिष्ठ कांग्रेसजनों से विचार-विमर्श कर रिपोर्ट तैयार करेगी। वापसी पर अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व करेगा।
--------------------------------
बसपा ही प्रदेश में देगी मजबूत नेतृत्व
संवाद सूत्र, झबरेड़ा। बहुजन समाज पार्टी ही प्रदेश में सही नेतृत्व देगी। इसके लिए बसपा का कार्यकर्त्ता रातदिन मेहनत कर रहा है। यह बात पूर्व विधायक हरिदास ने लाठरदेवा हुण में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम के दौरान कही। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक हरिदास ने कहा कि 2022 के चुनाव नजदीक है। प्रदेश की जनता ने बारी-बारी से कांग्रेस और भाजपा के शासन को देख लिया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Assembly Election: विधानसभा चुनाव लड़ने पर बोले हरीश रावत, जैसा पार्टी कहेगी, वैसा ही करूंगा
प्रदेश गठन के 21 साल होने वाले हैं लेकिन तमाम समस्याएं जस की तस बनी हुई है। पूरे प्रदेश से पलायन लगातार जारी है। बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है। प्रदेश की जनता दोनों ही दलों के शासन से आजिज आ चुकी है। इसलिए आने वाले समय में बसपा ही प्रदेश में मजबूत विकल्प बनेगी। इस मौके पर बसपा झबरेड़ा विधानसभा प्रभारी आदित्य बृजवाल, अजीत सिंह, अनूप सिंह, प्रधान अक्षय कुमार, देशराज, मनोज, सत्येंद्र प्रधान आदि ने विचार व्यक्त किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।