Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्यांग से विवाह करने पर मिलेगी 50 हजार रुपये की सहायता, धामी सरकार ने दी सौगात

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 09:32 AM (IST)

    उत्तराखंड सरकार ने दिव्यांगजनों के हित में महत्वपूर्ण फैसला लिया है। दिव्यांग युवक या युवती से विवाह करने पर अब दंपति को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी जो पहले 25 हजार रुपये थी। यह निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया गया। सरकार का उद्देश्य दिव्यांगजनों के सामाजिक सम्मान को बढ़ावा देना और उन्हें विवाह के अवसरों में समान सहयोग प्रदान करना है।

    Hero Image
    इससे पहले यह राशि 25 हजार रुपये निर्धारित थी, कैबिनेट ने लिया निर्णय

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजन के हित में एक अहम फैसला लिया है। अब दिव्यांग युवक या युवती से विवाह करने या दिव्यांग से दिव्यांग के शादी करने पर दंपति को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे पहले यह राशि 25 हजार रुपये निर्धारित थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज कल्याण विभाग की ओर से वर्तमान में कई विवाह अनुदान योजनाएं संचालित हैं। इनमें अनुसूचित जाति/ जनजाति की पुत्रियों की शादी, निराश्रित विधवाओं की पुत्रियों की शादी, परित्यक्त विवाहित महिला या मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति की पुत्री के विवाह के लिए अनुदान योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना और दिव्यांग युवक/ युवती से विवाह पर प्रोत्साहन अनुदान योजना शामिल हैं। इन योजनाओं के तहत अधिकांश मामलों में 50 हजार रुपये की सहायता दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- UKSSSC Paper Leak: जिस कक्ष में परीक्षा दे रहा था खालिद, वहां नहीं था जैमर

    हालांकि, दिव्यांग युवक / युवती से विवाह पर मिलने वाली राशि अब तक केवल 25 हजार रुपये थी, जिसे असमानता दूर करने के लिए सरकार ने दोगुना कर दिया है। कैबिनेट के इस फैसले से दिव्यांगजन के सामाजिक सम्मान को बढ़ावा मिलेगा और उन्हें विवाह के अवसरों में समान सहयोग मिल सकेगा।

    सरकार का मानना है कि यह कदम न केवल दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण होगा बल्कि समाज में उनकी स्वीकार्यता और आत्मसम्मान को भी मजबूत करेगा। नई व्यवस्था लागू होने के बाद अब सभी विवाह अनुदान योजनाओं में समान रूप से 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।