Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तराखंड में बढ़े 30808 मतदाता, 80 साल से ज्यादा उम्र और दिव्यांग वोटर घर से कर सकेंगे मतदान

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 02 Nov 2021 10:33 PM (IST)

    राज्य में 30808 नए मतदाता बढ़े हैं। अब कुल मतदाता 784600 हो गए हैं। इनमें 4087018 पुरुष और 3758731 महिला मतदाताएं हैं। इसके अलावा 251 अन्य भी शामिल हैं। राज्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के लिए कुल 11647 मतदान केंद्र बनाए गए हैं

    Hero Image
    80 साल से ज्यादा उम्रे और दिव्यांग वोटर घर से कर सकेंगे मतदान।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश में बीते 10 माह में 38 हजार नए नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। अब कुल मतदाताओं की संख्या 78, 46000 हो गई है। इनमें, 4087018 पुरुष और 3758731 महिला मतदाता शामिल हैं। इनके अलावा 93978 सर्विस मतदाता भी सूची में पंजीकृत किए गए हैं। कोरोना के मद्देनजर अब एक मतदान केंद्र में अधिकतम 1500 के स्थान पर 1200 मतदाता ही मत का प्रयोग करेंगे। ऐसे में अब मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। यह संख्या अब 11024 से बढ़कर 11647 हो गई है। राज्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में मतदाताओं के लिंगानुपात में भी दो प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि एक जनवरी 2022 को 18 साल पूरे करने वाले युवा भी अब मतदाता बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को राज्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक नवंबर 2021 को प्रकाशित अनंतिम मतदाता सूची के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 18 से 19 वर्ष के बीच युवाओं की अनुमानित जनसंख्या 3.99 लाख है। इसके सापेक्ष कुल 46765 ही मतदाता बन पाए हैं। ये इस आयुवर्ग के कुल अनुमानित मतदाताओं का 11.71 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि इस आयुवर्ग के साथ ही अन्य छूटे हुए मतदाताओं के लिए 13 नवंबर, 14 नवंबर, 27 नवंबर और 28 नवंबर को विशेष अभियान चलाए जाएंगे। 20 दिसंबर को दावों और आपत्तियों पर सुनवाई की जाएगी। पांच जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

    प्रदेश में बने 626 नए मतदान केंद्र

    प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण और मतदाताओं के घर से मतदान केंद्र की अधिकतम दूरी दो किमी करने के उद्देश्य से मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि की है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उठाए जाने वाले कदमों के मद्देनजर एक मतदान केंद्र में अधिकतम 1200 मतदाता ही मतदान कर सकेंगे। यह भी स्पष्ट किया गया है कि पुलिस स्टेशन, अस्पताल, मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों में मतदान केंद्र स्थापित नहीं किए जाएंगे। इस प्रकार राज्य निर्वाचन कार्यालय ने मतदाता के घर से मतदान केंद्रों की दो किमी से अधिक की दूरी होने के कारण 135 नए मतदेय स्थल बनाए हैं। एक मतदेय स्थल पर 1200 वोटर से अधिक वोटर होने के कारण 500 नए केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतदेय स्थलों की सूचना वेबसाइब पर उपलब्ध रहेगी।

    लिंगानुपात में हुई दो प्रतिशत की वृद्धि

    प्रदेश में बीते 10 माह में महिला मतदाताओं की संख्या में खासी वृद्धि दर्ज की गई है। इस अवधि में नए नाम जोड़ने के साथ ही हटाए भी गए हैं। इसमें 18 हजार महिलाएं और 12 हजार पुरुष मतदाता नए जुड़े हैं। इससे महिला मतदाताओं का प्रतिशत बढऩे से लिंगानुपात भी दो प्रतिशत बढ़ गया है। जनवरी 2015 में यह लिंगानुपात 918 प्रति हजार था जो अब बढ़कर 920 हो गया है। प्रदेश के 13 जिलों में रुद्रप्रयाग ऐेसा जिला हैं जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है।

    प्रदेश में आयुवार मतदाताओं की स्थिति

    • आयु मतदाता
    • 18-19 - 46765
    • 20-29 - 1590828
    • 30-39 - 2193801
    • 40-49 - 1592075
    • 50-59 - 1122640
    • 60-69 - 728694
    • 70-79 - 406084
    • 80 प्लस - 165113
    • कुल - 7846000

    यह भी पढें- Uttarakhand Election: आधी आबादी को साधने में जुटे सरकार और भाजपा संगठन, कुछ महीनों बाद होने हैं चुनाव