Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Card धारकों के लिए बड़ी खबर, उत्तराखंड के कैंसर अस्पताल में 25 % बेड रहेंगे आरक्षित

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 11:42 AM (IST)

    Uttarakhand उत्तराखंड में अब सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। यहां कैंसर अस्पतालों में अब आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए इलाज की बेहतर सुविधा मिल ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैंसर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए 25 प्रतिशत बेड रहें आरक्षित

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड में अब सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। यहां कैंसर अस्पतालों में अब आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून के हर्रावाला में पीपीपी मोड पर संचालित होने वाले कैंसर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए 25 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव ने कहा कि संचालन के पहले दिन से ही अस्पताल में सभी सुविधाओं की व्यवस्था हो। मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हर्रावाला में खुलने वाले कैंसर अस्पताल और हरिद्वार में 200 बेड वाले मातृ-शिशु स्वास्थ्य केंद्र की वित्त व्यय समिति की बैठक हुई।

    अस्पताल में बेहतर होगा कैंसर का उपचार

    मुख्य सचिव ने कहा अगले वर्ष हर्रावाला में खुलने वाले अस्पताल में कैंसर के उपचार में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरणों, उपचार सुविधाओं तथा मानव संसाधन की उपलब्धता को एक साथ सुनिश्चित किया जाए।

    ग्रीन बिल्डिंग के रूप में होगा हॉस्टल का निर्माण

    मुख्य सचिव ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में बनने वाले हॉस्टल ब्लाक का निर्माण ग्रीन बिल्डिंग के रूप में करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में बताया गया कि भवन निर्माण के लिए कॉलेज परिसर में 3.62 एकड़ भूमि उपलब्ध है। इसे दो वर्ष में पूरा कर दिया जाएगा। 76.97 करोड़ की लागत से प्रस्तावित इस योजना का वित्त पोषण राज्य सेक्टर के तहत प्रस्तावित है। बैठक में सचिव स्वास्थ्य डा आर राजेश कुमार समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: Haldwani Update: बनभूलपुरा क्षेत्र में आज से कर्फ्यू खत्म, DM ने जारी किया आदेश; अब ऐसे हैं हालात