Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Yojana: इलाज से लेकर दवा तक... उत्तराखंड में हर साल 21 हजार मरीजों को मिल रहा आयुष्मान योजना का फायदा

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    Ayushman Yojana आयुष्मान योजना के लाभार्थी के इलाज में यदि निर्धारित पैकेज से अतिरिक्त खर्च आता है तो इस पर आïवश्यकतानुसार निर्णय लिया जाएगा। बीएफए के कर्मचारी वार्ड में जाकर कार्ड बनाएंगे और रोजाना रिपोर्ट देंगे। इस दौरान बताया गया कि अस्पताल में रोजाना 50 से 70 मरीज आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। अब गोल्डन कार्ड से भी मरीजों को फायदा मिलेगा।

    Hero Image
    उत्तराखंड में हर साल 21 हजार मरीजों को मिल रहा आयुष्मान योजना का फायदा

    जागरण संवाददाता, देहरादून। आयुष्मान योजना के लाभार्थी के इलाज में यदि निर्धारित पैकेज से अतिरिक्त खर्च आता है तो इस पर आïवश्यकतानुसार निर्णय लिया जाएगा। दून अस्पताल प्रबंधन मरीज को मना नहीं करेगा। ताकि जरूरतमंद के इलाज में किसी तरह का व्यवधान न आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना की अध्यक्षता में आयोजित आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। प्राचार्य ने कहा कि आयुष्मान योजना के लाभार्थी को दवा, इंप्लांट आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। कहां कितनी दवा उपलब्ध है, हर विभागाध्यक्ष इसकी जानकारी रखें। उन्होंने वार्डों में जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने को भी निर्देशित किया।

    50 से 70 मरीज आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं

    इसमें कहा गया कि बीएफए के कर्मचारी वार्ड में जाकर कार्ड बनाएंगे और रोजाना रिपोर्ट देंगे। इस दौरान बताया गया कि अस्पताल में रोजाना 50 से 70 मरीज आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुराग अग्रवाल, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धनंजय डोभाल आदि मौजूद रहे। चिकित्सकों ने दिए सुझाव ईएनटी, कार्डियोलॉजी, कैंसर रोग विभाग समेत कई विभागों ने विभिन्न प्रोसीजर के पैकेज न होने संबंधित मुद्दे उठाए गए। जिस पर नोडल अधिकारी ने बताया कि यह प्रस्ताव पूर्व में ही राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को भेजा जा चुका है।

    जहां से प्रस्ताव राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण को चला गया है। इस विषय पर वहीं से निर्णय होगा। वहीं सीटी स्कैन एवं एमआरआइ जांच में पांच हजार की बाध्यता को भी खत्म करने की मांग उठाई गई। गोल्डन कार्ड धारकों को प्राइवेट वार्ड की सुविधा इसी सप्ताह से दिए जाने को निर्देशित किया गया है। सीएम पोर्टल की शिकायतों एवं आरटीआइ के जल्द निस्तारण को निर्देशित किया गया।

    यह भी पढ़ें- Covid 19 New Variant JN.1: कोविड 19 के नए वेरिएंट जेएन.1 को लेकर उत्तराखंड में एडवाइजरी जारी, अस्पतालों को क‍िया गया अलर्ट

    यह भी पढ़ें- Budha Kedar Temple: भव्य और आकर्षक नजर आएगा बूढ़ा केदार मंदिर, दो करोड़ में होगा सुंदरीकरण; ये है मंदिर की महत्ता