Covid 19 New Variant JN.1: कोविड 19 के नए वेरिएंट जेएन.1 को लेकर उत्तराखंड में एडवाइजरी जारी, अस्पतालों को किया गया अलर्ट
Covid 19 New Variant JN.1 कोविड 19 के नए वेरिएंट जेएन. 1 को लेकर उत्तराखंड में एडवाइजरी जारी कर दी गई है। स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने ने एडवाइजरी जारी की है। बता दें कोविड 19 के नए वेरिएंट जेएन.1 का फिलहाल उत्तराखंड में कोई मरीज नहीं है। एहतियात के तौर पर सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Covid 19 New Variant JN.1: कोविड 19 के नए वेरिएंट जेएन. 1 को लेकर उत्तराखंड में एडवाइजरी जारी कर दी गई है। स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने ने एडवाइजरी जारी की है। बता दें, कोविड 19 के नए वेरिएंट जेएन.1 का फिलहाल उत्तराखंड में कोई मरीज नहीं है। एहतियात के तौर पर सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।
भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर डराने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 260 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1,828 हो गए हैं। सोमवार की सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों की संख्या 5,33,317 दर्ज की गई। देश में कोविड मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,05,076) है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।