Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Urvashi Rautela Mandir: मुश्किल में उर्वशी रौतेला, चारधाम तीर्थ पुरोहित गुस्‍साए; क्‍या होगा पुलिस केस?

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 10:35 AM (IST)

    Urvashi Rautela Mandir अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बदरीनाथ के पास उर्वशी मंदिर को अपने नाम का बताने पर विवाद हो गया है। चारधाम तीर्थ पुरोहितों ने माफी न मांगने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की चेतावनी दी है। रौतेला ने सफाई दी है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने सिर्फ उर्वशी देवी के मंदिर का जिक्र किया था।

    Hero Image
    Urvashi Rautela Mandir: बदरीनाथ में मंदिर विवाद पर उर्वशी रौतेला के विरुद्ध तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Urvashi Rautela Mandir: बदरीनाथ धाम के निकट उर्वशी मंदिर को अपने नाम का बताए जाने पर फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों चर्चा में है। इंटरनेट मीडिया पर उन्होंने बदरीनाथ में उनका मंदिर होने की बात कही है। उनके इस बयान से चारधाम तीर्थ पुरोहित आक्रोशित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड चार धाम तीर्थ महा पंचायत ने उर्वशी से इस मामले में माफी न मांगने पर उनके विरुद्ध मामला पंजीकृत करने की चेतावनी दी है। हालांकि बाद में उर्वशी ने बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया है।

    उत्तराखंड में उनके नाम का उर्वशी मंदिर

    हाल ही में एक पाडकास्ट में उर्वशी रौतेला यह कह रही हैं कि उत्तराखंड में उनके नाम का मंदिर है उर्वशी मंदिर। बदरीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाओगे तो उसके बाजू में मंदिर है उर्वशी। मेरी चाहत है कि साउथ में भी उनके नाम पर मंदिर बने। उनका यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- Uniform Civil Code में मैरिज रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया हुई आसान, अब अपलोड नहीं करना होगा ये डॉक्‍यूमेंट

    वहीं इस मामले में आमजन भी चर्चा कर रहे हैं तो तीर्थ पुरोहित नाराज हैं। उत्तराखंड चार धाम तीर्थ महा पंचायत ने उनके विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग उठाई है।

    महापंचायत के प्रवक्ता अनुरुद्ध प्रसाद उनियाल ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह अत्यंत खेदजनक है कि कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह के बयान देते हैं। कहा कि माफी ना मांगने पर उर्वशी रौतेला के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया जाएगा। कहा कि उर्वशी मंदिर बदरीनाथ के निकट स्थित है जो इस क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी है।

    बयान को तोड़-मरोड़ कर किया गया पेश

    वहीं, बदरीनाथ में मंदिर विवाद पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने दावा किया कि उनके बयान को गलत तरीके से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि बदरीनाथ में उनका खुद का मंदिर है, बल्कि उन्होंने वहां उर्वशी मंदिर का जिक्र किया था, जो कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उर्वशी देवी को समर्पित है।

    कहा कि ''''मैंने केवल उर्वशी देवी के मंदिर की बात की थी, न कि उर्वशी रौतेला के नाम पर किसी मंदिर की। यह मंदिर सैकड़ों वर्षों से वहां मौजूद है और इसका धार्मिक महत्व है।''''

    यह भी पढ़ें-Chardham तीर्थयात्रियों के पास आ रहे पर्सनल मैसेज, इस बात के लिए किया जा रहा आगाह

    हालांकि, उन्होंने यह इच्छा जरूर जताई कि भविष्य में दक्षिण भारत में उनके नाम पर भी कोई मंदिर बने, जैसा कि कई लोकप्रिय अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के नाम पर होता आया है। उर्वशी ने अपील की है कि उनके बयानों को गलत संदर्भ में प्रसारित न किया जाए और सत्य को समझकर ही कोई प्रतिक्रिया दी जाए।