Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड सचिवालय में गुंडागर्दी, छुट्टी भरने से रोकने पर संविदा कर्मी ने अनुसचिव पर तानी पिस्टल

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 01:06 PM (IST)

    देहरादून सचिवालय में एक उपनलकर्मी हरीश सिंह ध्यानी ने अनुसचिव बलवंत सिंह भाकुनी पर पिस्टल तान दी क्योंकि अनुसचिव ने उसे खुद छुट्टी भरने से रोका था। छीनाझपटी में अनुसचिव को चोट भी आई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना ने सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोपी के पास से एयर पिस्टल बरामद हुई और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा । प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, देहरादून। सचिवालय परिसर में उपनलकर्मी की गुंडई का मामला सामने आया है। अनुसचिव बलवंत सिंह भाकुनी ने उसे खुद छुट्टी भरने से टोका तो आरोपित उपनलकर्मी हरीश सिंह ध्यानी ने उन पर पिस्टल तान दी। अनुसचिव की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर कोतवाली में दी तहरीर में सचिवालय के अनुसचिव भाकुनी ने बताया कि उपनलकर्मी हरीश चंद ध्यानी उनके कार्यालय में ड्यूटी करता है। वह कुछ दिनों से कार्यालय नहीं आ रहा था। गुरुवार को वह कार्यालय पहुंचा और रजिस्टर में अनुपस्थिति को काटकर खुद ही उपस्थिति भरने लगा। जब उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने पिस्टल तान दी। आरोपित उनके साथ गाली-गलौज करने लगा।

    जब उन्होंने बचाव करना चाहा तो छीनाझपटी में उनके हाथ पर चोट आ गई। शोर सुनकर सुरक्षाकर्मी मौक़े पर पहुंचे और मामले को शांत करते हुए आरोपित के हाथ से पिस्टल छीनकर अपने क़ब्ज़े में ली। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित से जो पिस्टल बरामद हुई है, वह एयर पिस्टल थी। मामले की जांच की जा रही है।

    सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता पर उठे सवाल

    सचिवालय के अंदर पिस्टल पहुंचने की घटना ने एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता पर सवाल उठने लगे हैं। सचिवालय गेट पर हर आने-जाने की गहनता से चेकिंग की जाती है। इसके बावजूद उपनलकर्मी आराम से पिस्टल लेकर सचिवालय में दाखिल हो गया।

    कुछ समय पहले एक वरिष्ठ सचिव के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। इसके बाद सचिवालय की सुरक्षा कड़ी की गई। यही नहीं, सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए कई ठग धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।