इस बात से है उपनल कर्मचारियों में रोष, 25 मार्च को सीएम आवास करेंगे कूच
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर उपनल प्रबंधन ने कुछ दिन पहले उस आदेश को निरस्त किया है जिसमें कहा गया था कि पांच दिन के अंदर ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर उपनल कर्मियों को नौकरी से हटा दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर उपनल प्रबंधन ने कुछ दिन पहले उस आदेश को निरस्त किया है, जिसमें कहा गया था कि पांच दिन के अंदर ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर उपनल कर्मियों को नौकरी से हटा दिया जाएगा। इसके बाद उपनल कर्मियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित की गई, जो कि दस दिन में अपने रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगी। हालांकि, इस कमेटी में उपनल कर्मचारी महासंघ का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं किए जाने पर उपनल कर्मियों में रोष है।
उपनल कर्मियों का आंदोलन सोमवार को 29वें दिन भी जारी रहा। उपनल कर्मचारी महासंघ के बैनर तले एकता विहार स्थित धरना स्थल पर आंदोलित कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है आंदोलन जारी रहेगा। महासंघ के अध्यक्ष कुशाग्र जोशी और महामंत्री हेमंत सिंह रावत का कहना है कि सरकार को उपनल कर्मियों की मांग जल्द पूरी करनी चाहिए, क्योंकि जिस तरह आंदोलन के दिन बढ़ते जा रहे हैं उससे सरकार के प्रति कर्मचारियों का आक्रोश भी बढ़ रहा है।
कर्मचारी अब सीएम आवास कूच करेंगे। धरने पर बैठने वालों में मुख्य संयोजक महेश भट्ट, विनोद गोदियाल, भावेश जगूड़ी, हरीश कोठारी, अभिनव जोशी, सौरभ नेगी, रविंद्र बिष्ट, ललित नेगी, कमलेश्वर कंसवाल, विनय कुमार, विनय प्रसाद, बहादुर सिंह भाकुनी, हिमांशु जुयाल, अमित लाल, आनंद रावत, राहुल राणा, लक्ष्मी वर्मा, वंदना, पूजा नैथानी आदि कर्मचारी शामिल रहे।
शिक्षकों ने चलाया सफाई अभियान
कोरोनाकाल में दिवंगत हुए लोग की आत्मशांति के लिए अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ, केंद्रीय विद्यालय कर्मचारी संघ और सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने मां संतला देवी मंदिर परिसर में पूजा का आयोजन करवाया। साथ ही सफाई अभियान चलाया।
पूर्व प्राचार्य बीएस सजवाण के नेतृत्व में रविवार को शिक्षक एवं कर्मचारियों ने मां के दर्शन के बाद पैदल ट्रैक पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान 28 बैग कूड़ा एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि यह सफाई अभियान कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाने वालों के लिए समर्पित किया गया है। उपायुक्त मीनाक्षी जैन, एसके शर्मा, जीडी उनियाल, नबील अहमद, पीयूष निगम, आरसी गोयल, कुलदीप कुमार, रेखा बावा, देवेंद्र सिंह, एसके त्रिपाठी, प्रदीप सिंह ने भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।