Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 फीसद से ज्यादा बढ़ सकती है बिजली की दर, कसरत शुरू

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 10 Nov 2017 10:26 PM (IST)

    बिजली की दर बढ़ाने के प्रस्ताव पर यूपीसीएल ने कसरत शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड में बिजली की दरों में 15 फीसद से ज्यादा की वृद्धि का प्रस्ताव तैयार हो सकता है।

    15 फीसद से ज्यादा बढ़ सकती है बिजली की दर, कसरत शुरू

    देहरादून, [जेएनएन]: बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव तैयार करने का काम उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) में जोरों से चल रहा है। नवंबर के आखिर तक प्रस्ताव तैयार कर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) को देना है। यूईआरसी प्रस्ताव का अध्ययन और आंकड़ों की गणना करने के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह में वर्ष 2018-19 के लिए बिजली दरें (टैरिफ) घोषित करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले यूईआरसी प्रदेश में कई जगहों पर जन सुनवाई शिविर भी लगाएगा, जिसमें उपभोक्ताओं से सुझाव लिए जाएंगे। सूत्रों की मानें तो इस बार भी यूपीसीएल की ओर से 15 फीसद से ज्यादा वृद्धि का प्रस्ताव दिया जा सकता है। इसका एक कारण ये भी है कि सातवां वेतनमान लागू होने से निगम पर खर्च भी बढ़ा है। 

    पिछले साल यूपीसीएल ने 13.48 फीसद वृद्धि का प्रस्ताव दिया था, लेकिन यूईआरसी ने 5.72 फीसद को ही स्वीकृति दी थी। यूपीसीएल प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में अनुमानित कितनी बिजली की आवश्यकता होगी, इस पर कितना खर्च आएगा, यूपीसीएल का कुल खर्च और आय आदि के आधार पर प्रस्ताव तैयार किया जाता है।

    प्रस्ताव को अगली निदेशक मंडल की बैठक में रखा जाएगा। अगर कुछ संशोधन की जरूरत होगी तो उसे करने के बाद यूईआरसी को भेज दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड के सात जिलों के 1320 तोक में विद्युतीकरण शुरू

    यह भी पढ़ें: 70 साल बाद दीपावली पर जगमगाए चीन सीमा के दो गांव

    यह भी पढ़ें: बिजली चोरी रोकने को उत्तर प्रदेश का मॉडल

    comedy show banner
    comedy show banner