Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UKSSSC Paper Leak case: पेपेपर लीक करवाने में दो और गिरफ्तार, 36 लाख रुपये में खरीदा था पेपर, फिर अन्य अभ्यर्थियों को बेचा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 09:22 AM (IST)

    UKSSSC Paper Leak case स्नातक परीक्षा भर्ती का पेपर लीक करने के मामले में उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिए है। अब गिरफ्तार किए गए कुल आरोपितों की संख्या नौ हो चुकी है।

    Hero Image
    UKSSSC Paper Leak case: उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिए है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून : UKSSSC Paper Leak case उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की ओर से दिसंबर 2021 में आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले के तार एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय से भी जुड़े हैं। इस मामले में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अब सेलाकुई स्थित एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के दो कर्मचारियों को दबोचा है। दोनों आरोपित विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय में उपनल के माध्यम से कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक इस मामले में नौ लोग गिरफ्तार

    उन्हें शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कैंपस से गिरफ्तार किया गया। अब तक इस मामले में नौ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से दो आरोपितों को रिमांड पर लेकर एसटीएफ फिर से पूछताछ कर रही है। साक्ष्य संकलन के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश के लखनऊ और रामनगर भी ले जाया गया।

    वर्तमान में देहरादून में ही रहते हैं दोनों आरोप‍ित

    एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान दीपक चौहान और भावेश जगूड़ी के रूप में हुई हैं। दीपक मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के ग्राम भंसवाड़ी का रहने वाला है और वर्तमान में बालावाला, देहरादून में रहता है। भावेश मूल रूप से उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ ब्लाक में दिचली पट्टी के जोगत गांव का रहने वाला है। वह देहरादून में विद्या विहार में रहता है।

    चोरों ने कारोबारी के घर से उड़ाया हजारों का सामान

    रुड़की: कारोबारी के घर से चोरों ने नकदी समेत हजारों का माल साफ कर दिया। कारोबारी ने मामले में एसपी देहात कार्यालय में शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपितों को चिहि्नत किया जा रहा है।

    सिविल लाइंस निवासी प्रदीप कुमार कारोबारी हैं। 22 जुलाई को वह किसी काम से परिवार समेत बाहर गए थे। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर आवास के ताले तोड़ दिए और कमरे के अंदर रखे करीब 60 हजार रुपये की कीमत का पीतल का सामान और करीब 10 हजार रुपये की नकदी साफ कर दी।

    वापस आने पर उन्हें चोरी का पता चला। इसे लेकर 23 जुलाई को वह सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने कांवड़ यात्रा में पुलिस की व्यस्तता की बात कहते हुए उन्हें कुछ दिन बाद आने के लिए कहा। इस मामले में अब पीड़ित ने एसपी देहात कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। बताते चलें कि बुधवार रात को भी चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी मेहताब की दुकान का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख का माल साफ कर दिया था। इस मामले में भी अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

    UKSSSC पेपर लीक कर मिली 36 लाख की मोटी रकम, रातोंरात बदल गया जीने का ढंग