Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड डीजीपी की रेस में आया एक और आइपीएस का नाम, दिलचस्प हुआ मुकाबला

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 03:23 PM (IST)

    IPS Deepam Seth उत्तराखंड को नया पुलिस महानिदेशक मिल गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सशस्त्र सीमा बल में तैनात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को उत्तराखंड के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी दीपम सेठ प्रदेश के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी हैं। वह सोमवार तक देहरादून पहुंचकर ज्वाइन कर सकते हैं। उनके आने से पुलिस महानिदेशक पद की दौड़ दिलचस्प हो गई है।

    Hero Image
    IPS Deepam Seth: उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी दीपम सेठ. File

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। IPS Deepam Seth: एक बड़े घटनाक्रम के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सशस्त्र सीमा बल में अपर महानिदेशक के पद पर तैनात उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी दीपम सेठ को समय पूर्व उत्तराखंड के लिए कार्यमुक्त कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस महानिदेशक पद की दौड़ दिलचस्प

    वह सोमवार तक यहां ज्वाइनिंग दे सकते हैं। भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी दीपम सेठ प्रदेश के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में पुलिस महानिदेशक पद के लिए भेजे गए पैनल में उनका नाम शामिल किया है।

    समय से पहले गृह मंत्रालय द्वारा वापस भेजा जाना चर्चा का विषय

    ऐसे में उन्हें राज्य सरकार के अनुरोध पर समय से पहले गृह मंत्रालय द्वारा वापस भेजा जाना चर्चा का विषय बन गया है। उनके वापस आने से पुलिस महानिदेशक पद की दौड़ दिलचस्प हो गई है।

    यह भी पढ़ें- 20 हजार करोड़ की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे परियोजना हुई थी लॉन्‍च, लेकिन आठ साल बाद भी 'राम तेरी गंगा मैली'

    प्रभारी पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाले हुए हैं अभिनव कुमार

    उत्तराखंड में अभी 1996 बैच के आइपीएस अभिनव कुमार प्रभारी पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाले हुए हैं। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस महानिदेशक पद के लिए राज्य सरकार को भेजे गए पैनल में उनका नाम शामिल नहीं है। इसका कारण अभी उन्हें उत्तराखंड कैडर का आवंटन न होना है।

    पैनल में शामिल हैं तीन आइपीएस के नाम

    इस पैनल में आइपीएस दीपम सेठ (1995 बैच), डा पीवीके प्रसाद (1995 बैच) और अमित कुमार सिन्हा (1997 बैच) के नाम शामिल हैं। कुछ समय पूर्व प्रभारी पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने सचिव गृह को पत्र लिखकर प्रदेश में पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति को लेकर प्रत्यावेदन भेजा था। इसमें उन्होंने उत्तराखंड में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति का प्रविधान करने की पैरवी की थी।

    संजीव कुमार ने आइपीएस दीपम सेठ को कार्यमुक्त करने का आदेश जारी किया

    इस बीच 21 नवंबर को सचिव गृह शैलेश बगोली ने केंद्र को पत्र लिखकर वरिष्ठ आइपीएस दीपम सेठ को राज्य के लिए कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया था। इस क्रम में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसचिव संजीव कुमार ने आइपीएस दीपम सेठ को कार्यमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- Dehradun का ट्रैफ‍िक होगा ज्‍यादा स्‍मूथ, बनेगी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की एलिवेटेड रोड की तरह एक और सड़क