Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UKSSSC Vacancy 2024: समूह ग के 1774 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से ऑनलाइन कर सकते हैं अप्‍लाई

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 12:23 PM (IST)

    UKSSSC Vacancy 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार सहिंता से पहले विज्ञप्ति जारी होने से बेरोजगारों को बड़ी राहत मिली है। यूकेएसएसएससी ने सहायक अध्यापक (एलटी) गढ़वाल एवं कुमांऊ के 1544 पद वन विभाग में स्केलर के 200 व वाहन चालक के 30 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 19 मार्च से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

    Hero Image
    UKSSSC Vacancy 2024: युवा 19 मार्च से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। UKSSSC Vacancy 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने सहायक अध्यापक (एलटी) गढ़वाल एवं कुमांऊ के 1544 पद, वन विभाग में स्केलर के 200 व वाहन चालक के 30 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि समूह ग के 1774 पदों के लिए युवा 19 मार्च से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

    एलटी के पदों की विज्ञप्ति जारी करने को लेकर बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार लंबे समय से मांग कर रहे थे। लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार सहिंता से पहले विज्ञप्ति जारी होने से बेरोजगारों को बड़ी राहत मिली है।

    पीसीएस की तैयारी कर रहे युवाओं को सरकार का तोहफा

    उत्तराखंड पीसीएस की तैयारी कर रहे युवाओं को धामी सरकार ने एक और पीसीएस भर्ती की सौगात दी है। सरकार के निर्देश पर यूकेपीएससी ने पीसीएस के 189 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। इन पदों के लिए गुरुवार से आवेदन शुरू होंगे।

    इधर, 2021 पीसीएस परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद 18 मार्च से साक्षात्कार की तिथि भी पहले घोषित की जा चुकी है। उत्तराखंड में रोजगार को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। सख्त नकलरोधी कानून के बाद समय पर परीक्षा कराने से लेकर परिणाम जारी हो रहे हैं।

    परीक्षा में सफल युवाओं को समूह ''ग'' से लेकर अफसरों के पदों पर पिछले कई माह से नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। इसके अलावा रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ायी जा रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के 189 पदों पर विज्ञप्ति (विज्ञापन) जारी कर दिया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के अनुसार 13 विभागों में रिक्त चल रहे करीब 189 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

    आयोग के सचिव के अनुसार पदों की संख्या घट और बढ़ भी सकती है।बताया गया कि आयोग ने नई विज्ञप्ति में 10 एसडीएम, 17 डीएसपी, वित्त अधिकारी, राज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त, शिक्षा, पंचायतीराज, आदि विभागों में रिक्त पदों के अनुसार विज्ञप्ति जारी की है। इधर, राज्य में 318 पीसीएस अफसर बनने वाले युवाओं का इंतजार भी लगभग खत्म हो गया है। इसके लिए 18 मार्च से साक्षात्कार शुरू हो जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड लोकसभा आयोग के पाठ्यक्रम को दिया अनुमोदन

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीसीएस की मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में उत्तराखंड से जुड़े दो प्रश्न शामिल करने से संबंधित पत्रावली को मंजूरी प्रदान कर दी है। कार्मिक विभाग ने कुछ समय पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा था, जिस पर मुख्यमंत्री ने अनुमोदन प्रदान कर दिया है।

    राजकीय महाविद्यालयों में 117 योग प्रशिक्षकों की होगी तैनाती

    राजकीय महाविद्यालयों में शीघ्र 117 योग प्रशिक्षकों की तैनाती की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इन पदों पर आउटसोर्स से भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग प्रशिक्षकों को अस्थायी रूप से 11 माह के लिए तैनाती दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक दिन 300 रुपये प्रति वादन अथवा अधिकतम 18 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा।

    उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने एक बयान में बताया कि नए शैक्षिक सत्र से नियत मानदेय पर योग प्रशिक्षक तैनात किए जाएंगे। योग प्रशिक्षक के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से योग, योग विज्ञान, योग चिकित्सा, योग शिक्षा में स्नातकोत्तर अथवा समकक्ष उपाधि होना आवश्यक है।

    इसके अतिरिक्त किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या योग शिक्षा में प्रतिष्ठित संस्थान से योग, योग विज्ञान, योग चिकित्सा, योग शिक्षा में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा या समकक्ष उपाधि धारक भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को रोजगार प्रयाग पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। एक पद के लिए तीन पंजीकृत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner