Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UKSSSC Paper Leak : दो सप्ताह से एसटीएफ को छकाता रहा मास्टरमाइंड मूसा, नेपाल से लौटने के बाद पकड़ में आया

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 11:24 AM (IST)

    UKSSSC Paper Leak एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि मूसा अपने साथी योगेश्वर राव के साथ नेपाल चला गया है। गुरुवार को जैसे ही मूसा के लखनऊ आने की सूचना मिली तो यहां से तुरंत टीम भेज दी गई।

    Hero Image
    UKSSSC Paper Leak : उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ के हत्थे चढ़ा सादिक मूसा। File

    जागरण संवाददाता, देहरादून : UKSSSC Paper Leak : पेपर लीक का मास्टरमाइंड सादिक मूसा पिछले दो सप्ताह से उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ को छकाता रहा। आखिरकार वह उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।

    आरोपित ने मोबाइल का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया

    एसटीएफ की ओर से आरोपित के खिलाफ तीन सितंबर को 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ को अंदेशा था कि वह आसानी से हत्थे चढ़ जाएगा, लेकिन वह इतना शातिर निकला कि आगे-आगे वह खुद चल रहा था जबकि पीछे-पीछे एसटीएफ थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां तक कि वह अपने एक साथी के साथ गोवा गया, जहां एसटीएफ ने उसके साथी को गोवा से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन वह वहां से भी भाग निकला।

    आरोपित ने मोबाइल का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया, जिस कारण उसकी लोकेशन नहीं मिल पाई। आरोपित के लगातार फरार चलने के चलते एसटीएफ ने उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया और लगातार उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ के संपर्क में रही।

    एसटीएफ लखनऊ ने सादिक मूसा को दबोच लिया

    एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि मूसा अपने साथी योगेश्वर राव के साथ नेपाल चला गया है, ऐसे में उसके लखनऊ स्थित उसके घर के आसपास रेकी करवानी शुरू कर दी गई।

    गुरुवार को जैसे ही मूसा के लखनऊ आने की सूचना मिली तो यहां से तुरंत टीम भेज दी गई, हालांकि इससे पहले एसटीएफ लखनऊ ने उसे दबोच लिया।

    पूछताछ में दोनों से मिल सकते हैं अहम सुराग

    एसटीएफ की टीम दोनों आरोपितों को शुक्रवार को देहरादून लेकर आएगी। पूछताछ में आरोपितों से अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।

    पेपर लीक करने में दोनों की अहम भूमिका है, ऐसे में पूछताछ के बाद कुछ और नाम सामने आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के कुछ नकल माफिया का हाथ है। ऐसे में यह नाम मूसा से पूछताछ के बाद ही सामने आ सकेंगे।