एक फैसले से उत्तराखंड के 52 हजार से अधिक युवाओं का भविष्य अधर में, सरकारी सेवक बनने का अरमान रह गया अधूरा
UKSSSC Exam Canceled यूकेएसएसएससी की पूर्व आयोजित पांच परीक्षाएं धांधली की आशंका के चलते सरकार ने रद कर दी हैं। इन पांचों परीक्षाओं में कुल 52434 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इन परीक्षाओं में प्रश्न पत्र छपाने का कार्य दागी कंपनी आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था।

अशोक केडियाल, देहरादून : UKSSSC Exam Canceled : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की पूर्व आयोजित पांच परीक्षाएं धांधली की आशंका के चलते सरकार ने रद कर दी हैं।
इनमें वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी पुलिस दूर संचार विभाग, पुलिस रैंकर्स परीक्षा शामिल हैं। इन पांचों परीक्षाओं में कुल 52,434 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
इन परीक्षाओं के संचालन से लेकर प्रश्न पत्र छपाने का कार्य दागी कंपनी आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की देखरेख में संपन्न हुआ।
इसी कंपनी का मालिक व कुछ कर्मचारी आयोग के स्नातक स्तरीय पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार हैं। हालांकि, सरकार का यह निर्णय उन होनहार चयनित अभ्यर्थियों पर भारी पड़ेगा जो अब भर्ती परीक्षा की अधिकतम उम्र सीमा पार कर चुके हैं। यूकेएसएसएससी के सचिव एसएस रावत ने इसकी पुष्टि की है।
मुख्य आरक्षी परीक्षा में शामिल हुए थे 23 हजार अभ्यर्थी
- यूकेएसएसएससी ने बीते 31 जुलाई 2022 को दो पाली में पुलिस दूरसंचार विभाग में मुख्य आरक्षी के 272 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था।
- इस परीक्षा के लिए 43,984 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे।
- 23,462 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए।
- परीक्षा प्रदेश के पांच जिलों के 101 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई।
- अभी तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया था।
10,500 ने दी थी रैंकर्स परीक्षा
- 21 फरवरी 2021 को पुलिस रैंकर्स भर्ती परीक्षा आयोजित की गई।
- लिखित परीक्षा में 10,500 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया था।
- परिणाम इसी साल मार्च में जारी हुए।
- 1350 उम्मीदवारों ने हेड कांस्टेबल और 650 ने दारोगा के लिए मेरिट में जगह पाई थी।
- इन सभी की शारीरिक दक्षता परीक्षा अप्रैल 2021 में हुई थी।
- लिखित परीक्षा परीक्षा हेड कांस्टेबल के 394, दारोगा सिविल पुलिस के 61, पीएसी सब इंस्पेक्टर के 77, पीएसी हेड कांस्टेबल के 250 और सशस्त्र पुलिस बल में हेड कांस्टेबल के 215 पदों के लिए हुई थी।
- परीक्षा के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने प्रश्नों को लेकर असंतोष जताया और मामले को लेकर उच्च न्यायालय नैनीताल पहुंच गए।
- हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद परीक्षा परिणाम का निर्णय आयोग पर छोड़ दिया।
- आयोग परिणाम घोषित करने की तैयारी में था, लेकिन अब तक कई परीक्षाओं में नकल व पेपर लीक प्रकरण सामने आने से आयोग चौतरफा घिर गया।
- आयोग के पूर्व अध्यक्ष एस राजू ने पद से इस्तीफा दे दिया जबकि सरकार ने पूर्व सचिव संतोष बड़ोनी को सस्पेंड कर दिया था।
वाहन चालक के 164 पदों को हुई थी परीक्षा
- यूकेएसएसएससी ने 13 जून 2022 को वाहन चालक के 164 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी।
- परीक्षा दो पालियों में प्रदेश के 22 केंद्रों पर आयोजित की गई।
- परीक्षा के लिए 19300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जबकि 14,139 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
- परीक्षा परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया था।
मत्स्य निरीक्षक के पद 28 उम्मीदवार 72
- यूकेएसएसएससी ने 13 जून 2022 को मत्स्य निरीक्षक के 28 पदों के लिए पांच केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की।
- परीक्षा के लिए 107 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
- परीक्षा में 72 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
- इस परीक्षा का परिणाम भी अभी घोषित नहीं किया गया था।
जून 2022 में हुई कर्मशाला अनुदेशक परीक्षा
- यूकेएसएसएससी ने 13 जून 2022 को कर्मशाला अनुदेशक व अन्य के 157 पदों के लिए दो चरणों में परीक्षा आयोजित की थी।
- इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर से 5416 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
- लिखित परीक्षा में 4226 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
उम्र पूरी करने वाले अभ्यर्थी की सोचे सरकार : पंवार
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार ने कहा कि सरकार ने पांच और परीक्षाएं रद कर दी हैं, लेकिन उन अभ्यर्थियों का क्या होगा जो अधिकतम उम्र सीमा पार कर चुके हैं। कड़ी मेहनत से उन्होंने परीक्षा पास करने की कोशिश की। सरकार को इस दिशा में भी गंभीरता से सोचने की जरूरत है।
पुलिस रैंकर्स के रद पदों को लेकर बना है असमंजस
प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को जिन भर्ती परीक्षाओं को रद किया, उनमें से मत्स्य निरीक्षक, वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक एवं मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार के 621 पद हैं। लेकिन सरकार ने पुलिस रैंकर्स की जो परीक्षा रद की है, उसमें कुल 997 पद हैं।
जबकि सरकार ने उक्त पांचों परीक्षाओं के लिए कुल 770 पद रद बताए हैं। ऐसे में पुलिस रैंकर्स भर्ती के कौन से पद रद हुए हैं, यह स्पष्ट नहीं किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।